सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold Price: Global Demand May Push Rates to $5000 per Ounce Next Year, Says Bank of America

Gold Price: सोने के दाम में भारी तेजी! अगले साल 5000 डॉलर प्रति औंस का अनुमान; बढ़ती मांग के चलते दिखेगा असर

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 26 Nov 2025 04:36 AM IST
सार

अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोना वैश्विक स्तर पर मजबूत बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम फिलहाल 4,160 डॉलर प्रति औंस के करीब है। देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी तेजी देखी जा रही है।

विज्ञापन
Gold Price: Global Demand May Push Rates to $5000 per Ounce Next Year, Says Bank of America
सोने का भाव - फोटो : अमर उजाला प्रिन्ट/एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

बढ़ती मांग व वैश्विक कारकों के चलते सोने की कीमत 2026 में 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) की रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर स्थितियों के चलते 2026 में सोने का औसत दाम 4,538 डॉलर प्रति औंस रह सकता है। यह 5,000 डॉलर तक भी जा सकता है।

अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोना वैश्विक स्तर पर मजबूत बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम फिलहाल 4,160 डॉलर प्रति औंस के करीब है। देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी तेजी देखी जा रही है। सोने का 5 दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.87 प्रतिशत बढ़कर 1,24,935 रुपये हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बोफा की रिपोर्ट के अनुसार, सोने में तेजी के लिए अतिरिक्त गुंजाइश अब भी बाकी है, क्योंकि कीमत बढ़ने के साथ संस्थागत निवेश कमजोर है। अगर वैश्विक कारक पहले की तरह आने वाले समय में भी बने रहते हैं तो कीमतें और तेजी से बढ़ेगी। इन कारकों में सरकारी ऋण स्तर में वृद्धि, अधिक महंगाई, कम होतीं ब्याज दरें और अपरंपरागत अमेरिकी आर्थिक नीतियों का प्रभाव शामिल है।

50 फीसदी महंगा हुआ सोना एक साल में
टैरिफ और महंगाई के चलते बीते एक साल में सोने में करीब 50 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। दुनिया के बड़े निवेश बैंकों में से एक गोल्डमैन सैश का भी कहना है कि सोना अगले साल तक 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।


ये भी पढ़ें:- Pension Scheme: पेंशन पर सरकार की दो टूक; केंद्रीय कर्मी 30 नवंबर तक लें फैसला, नहीं तो चूकेंगे इस फायदे से

सोना : 3,500 रुपये महंगा, चांदी में भी 5,800 का आया भारी उछाल
शादी समारोहों के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी के साथ चांदी भी 5,800 रुपये महंगी होकर 1,60,800 रुपये प्रति किलो हो गई।

दोनों बहुमूल्य धातुओं में घरेलू बाजार में पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी थी। आभूषण व्यापारियों ने कहा, शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ गई है। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में तेजी देखी गई।

ये भी पढ़ें:- The Bonus Market Update: आईटी-मीडिया शेयरों में बिकवाली; सेंसेक्स 313 अंक गिरा, निफ्टी 25900 के नीचे पहुंचा

विश्लेषकों के मुताबिक, कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से कीमतों में तेजी देखी गई। विदेशी बाजार में सोना 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 4,131.09 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 0.40 फीसदी टूटकर 51.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed