सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold Price: Global Gold Rally Hits Record High with 57% Returns; Will Next Diwali Also Shine in Gold?

Gold Price: सोने की चमक ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सितंबर तक 57 फीसदी रिटर्न; क्या अगली दिवाली भी होगी 'गोल्डन'?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 13 Oct 2025 04:54 AM IST
सार

Gold Investment: 2025 में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, सितंबर तक सोने ने 57% तक रिटर्न दिया है। जानिए क्यों बढ़ रहा है सोना, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी और निवेश के लिए कौन-सा विकल्प बेहतर है।

विज्ञापन
Gold Price: Global Gold Rally Hits Record High with 57% Returns; Will Next Diwali Also Shine in Gold?
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोने की चमक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। 2025 में सोना जिस रफ्तार से बढ़ा है, उससे पहले कभी नहीं बढ़ा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस साल सितंबर तक सोने ने 57 फीसदी तक रिटर्न दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंची कीमतों के बाद भी सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है, क्योंकि वैश्विक बाजार में आर्थिक जोखिम बढ़ रहे हैं। सोने से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में ब्याज दर जितनी घटेगी, सोना उतना बढ़ेगा। मौजूदा हालात सोने में और तेजी का इशारा कर रहे हैं।
Trending Videos


अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 अक्तूबर को सोना पहली बार 4,059 डॉलर प्रति औंस (कॉमेक्स) पर बिका। भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 9 अक्टूबर को सोना रिकॉर्ड 1,23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया ।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्यों बढ़ रहा है सोना
  1. युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव
  2. डॉलर की कमजोरी
  3. ट्रंप टैरिफ से अनिश्चितता
  4. फेडरल रिजर्व का रेट घटाना  
  5. अमेरिका में शटडाउन
  6. मुद्रास्फीति की आशंका, कमजोर रोजगार आंकड़े
मिराए असेट शेयरखान के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड (कमोडिटी एंड करेंसी बिजनेस) जिगर पंडित कहते हैं, दुनियाभर के केंद्रीय बैंक डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए, अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 2022 से लगातार बढ़ा रहे हैं। इससे भी सोने की तेजी को बल मिल रहा है। 2025 में अगस्त तक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 138 टन सोना खरीदा है।

ये भी पढ़ें:- Report: भारतीयों के पास 34,600 टन सोना, 3785 अरब डॉलर है इसका मूल्य; जीडीपी के 89 फीसदी के बराबर

इस तेजी के बीच सोना खरीदना चाहिए या नहीं?
जवाब है- हां, लेकिन सोच-समझकर। कमोडिटी समाचार सिक्यूरिटीज के सह-संस्थापक और रिसर्च हेड अंकित कपूर कहते हैं, अगर आप शॉर्ट-टर्म ट्रेडर हैं, तो थोड़ी सावधानी रखें। क्योंकि लगातार 50 दिनों की तेजी के बाद एक सीमित प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है। यदि आप लॉन्ग-टर्म निवेशक हैं यानी अगले 6 महीने से 3 साल का दृष्टिकोण रखते हैं, तो पोर्टफोलियो में सोने की भागीदारी बढ़ाने का समय है।

ऑगमोंट गोल्ड की रिसर्च हेड, डॉ. रेनिशा चैनानी के मुताबिक, लंबी अवधि के लिए सोना अभी खरीदा जा सकता है। रिकॉर्ड लेवल पर मुनाफा वसूली होने से सोने की कीमतों में 5-10% करेक्शन की उम्मीद है। हर गिरावट पर सोने में निवेश का अच्छा मौका होगा।

सोने में निवेश: फिजिकल या डिजिटल?
डिजिटल विकल्प अधिक व्यवहारिक और सुरक्षित हैं। डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ में निवेश से स्टोरेज, चोरी और मेकिंग चार्ज जैसी दिक्कतें नहीं रहतीं। लॉक-इन पीरियड होता है, जो इसे लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त बनाता है।

सोने में अभी और तेजी बाकी है?
विशेषज्ञ और प्रमुख वैश्विक बैंक सोने में तेजी को लेकर उत्साहित हैं। गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि 2025 के अंत तक सोना 4,525 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचेगा।

2026 में सोना नई ऊंचाई पर होगा
गोल्डमैन का अनुमान है कि सोना साल 2026 में 4,900 रुपए प्रति औंस पर पहुंचेगा। वहीं, डॉयशे बैंक ने  4300 डॉलर की उम्मीद जताई है। यूबीएस ने भी 4200 डॉलर प्रति औंस का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें:- टैरिफ का पासा पलटने वाला है: चीन पर 100% अमेरिकी शुल्क का भारत पर क्या असर? जानकारों से यहां समझिए

केंद्रीय बैंकों के पास सोने का पहाड़
रैंक देश सोने का भंडार
1 अमेरिका 8,133.5 टन
2 जर्मनी 3,350.3 टन
3 इटली 2,451.8 टन
4 फ्रांस 2,437.0 टन
5 चीन 2,300 टन
6 स्विट्जरलैंड 1,039.9 टन
7 भारत 879.98 टन
8 जापान 846 टन
9 नीदरलैंड्स 612.45 टन
10 पोलैंड 515 टन
स्रोत: WGC Q3 2025 रिपोर्ट

अगली दिवाली पर कहां होगा सोना...
सोने में तेजी क्या आगे भी जारी रहेगी? यह जानने के लिए अमर उजाला द बोनस ने देश के दिग्गज गोल्ड विशेषज्ञों के बीच एक सर्वे किया। यह रहे सर्वे के परिणाम-
1,30,000 : प्रियांक उपाध्याय, वीपी (रिसर्च), एसएसजे फाइनेंस
1,32,000 : तरुण सत्संगी,  एसोसिएट डायरेक्टर - रिसर्च, आर मनी
1,35,000 : नितिन केडिया फाउंडर, केडिया फिनकॉर्प
1,40,000 : अनुज गुप्ता  डायरेक्टर, या वेल्थ रिसर्च
1,42,000 : तेजस अनिल शिग्रेकर  चीफ टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी एंड करेंसी, एंजेल वन, मनोज कुमार जैन डायरेक्टर - हेड कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च, पृथ्वी फिनमार्ट
1,46,000 : अंकित कपूर को-फाउंडर एंड हेड रिसर्च, कमोडिटी, समाचार सिक्योरिटीज
1,50,000 : वंदना भारती रिसर्च हेड, कमोडिटी, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज, डॉ. रेनिशा चैनानी हेड रिसर्च, ऑगमॉन्ट गोल्ड, सुगंधा सचदेवा फाउंडर, एसएस वेल्थस्ट्रीट
1,80,000 : अमित खरे एवीपी (कमोडिटी रिसर्च), जीसीएल ब्रोकिंग

निष्कर्ष : सर्वे के मुताबिक दिवाली 2026 तक सोने का औसत अनुमानित भाव करीब 1,45,182 रुपये/10 ग्राम तक हो सकता है।

नोट: ये अनुमान विशेषज्ञों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

गोल्डन रूल : पोर्टफोलियो में कितना गोल्ड रखें
जिगर पंडित और डॉ. रेनिशा चैनानी के मुताबिक, पोर्टफोलियो में सोना 20% तक सही।
  • पारंपरिक : 5% से कम सोना, आप डाइवर्सिफिकेशन के फायदे से चूक रहे हैं।
  • आक्रामक : 20% से ज्यादा सोना, रिकॉर्ड कीमत पर अनावश्यक जोखिम।
  • मध्यम : 10-20%, जहां अधिकांश विशेषज्ञों के मुताबिक आपको होना चाहिए।
सोना लंबे समय के निवेश के लिए एक मजबूत और स्थिर एसेट बना हुआ है। मगर आंख बंद करके नहीं, समझदारी और रणनीति के साथ निवेश करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed