सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold prices have risen by Rs 2,395 in the last six days, find out how much the price of silver has changed her

Gold Silver Price: बीते छह दिनों में 2395 रुपये बढ़ा सोना, चांदी की कीमतों में कितना बदलाव यहां जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 16 Oct 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार

बीते छह दिनों में सोने की कीमतों में 2395 रुपये की तेजी आई है। 10 अक्तूबर को सोने की कीमत 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं 16 अक्तूबर को घरेलू वायदा कारोबार में सोने की कीमत 1,185 रुपये बढ़कर 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। आइए जानते हैं चांदी का हाल। 

Gold prices have risen by Rs 2,395 in the last six days, find out how much the price of silver has changed her
सोना- चांदी का भाव - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। घरेलू वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,185 रुपये बढ़कर 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं वैश्विक स्तर पर पीली धातु 4,250 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई। बता दें कि 10 अक्तूबर को सोने की कीमत 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी भी 10 अक्तूबर को 8,500 रुपये की तेजी के साथ 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: UPI: भारत का डिजिटल मॉडल बना वैश्विक आकर्षण का केंद्र, अमेरिका में RBI गवर्नर मल्होत्रा ने साझा किया अनुभव

विज्ञापन
विज्ञापन

एमसीएक्स पर सोने में हुई 0.93 प्रतिशत की वृद्धि

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा भाव 1,185 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। लगातार पांचवें सत्र के लिए लाभ को बढ़ाते हुए, पीली धातु वायदा के फरवरी 2026 अनुबंध में भी 977 रुपये या 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,29,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया।

एमसीएक्स पर चांदी में हुई 1.51 प्रतिशत की वृद्धि

पीली धातु की तरह, एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें भी नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 2,454 रुपये या 1.51 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसी प्रकार, मार्च 2026 अनुबंध ने लगातार चौथे सत्र के लिए अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और कमोडिटी एक्सचेंज पर 2,699 रुपये या 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।

इन कारणों से बढ़ी सोने की कीमतें

एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन देसाई ने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद व वाशिंगटन और बीजिंग के बीच जारी तनाव के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं। देसाई ने कहा कि बढ़ते और संभावित रूप से अस्थिर ऋण स्तर, कमजोर डॉलर और केंद्रीय बैंकों की खरीद निरंतर खरीद से जुड़ी चिंताओं के कारण सोना एक सुरक्षित परिसंपत्ति बना रहेगा।

डॉलर में हुई 0.17 प्रतिशत की गिरावट 

डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है, 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.63 पर कारोबार कर रहा था, जिससे सर्राफा कीमतों में और तेजी आई।

वैश्विक बाजार में बढ़े सोने-चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 4,254.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में चांदी वायदा भी इसी तरह बढ़ी। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 52.86 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

फेड की टिप्पणियों का पड़ा असर

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें गुरुवार को 4,250 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गईं। यह एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ती रहीं। ऐसा सुरक्षित निवेश की मांग और अमेरिका में नरम मौद्रिक नीति की बढ़ती उम्मीदों के कारण हुआ।

त्रिवेदी ने कहा कि फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की हालिया टिप्पणियों ने श्रम बाजार के कमजोर होने के संकेतों को उजागर किया है। इससे निवेशकों को इस महीने की बैठक में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, व दिसंबर में भी कटौती की संभावना है।

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई

बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों ने रेयर अर्थ के निर्यात पर चीन के कड़े प्रतिबंधों की आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए खतरा पैदा होगा व वाशिंगटन की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया।

इस बीच, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि अगर यूरोपीय साझेदारों के साथ समन्वय किया जाए तो वाशिंगटन चीन से रूसी तेल के आयात पर निर्यात सीमा या टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है। इस कदम से व्यापार संबंधों में और तनाव पैदा हो सकता है व बाजार में अनिश्चितता बढ़ सकती है।

आने वाले हफ्तों में सर्राफा की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद

विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते सोने और चांदी दोनों की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। इसकी वजह कीमती धातुओं में निवेशकों का जबरदस्त निवेश है। फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की किसी भी पुष्टि से आने वाले हफ्तों में सर्राफा की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed