सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Goyal meets Singapore PM Lawrence Wong, stresses on enhancing strategic partnership and investment cooperation

Singapore: पीयूष गोयल ने सिंगापुर के पीएम से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी और निवेश सहयोग बढ़ाने पर जोर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 03 Oct 2025 01:38 PM IST
सार

पीयूष गोयल ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सिंगापुर
के प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की। साथ ही उन्होंने एसआईएईसी के सीईओ चिन याउ सेंग, ग्रुप सीईओ ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक मनोहर खियातानी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

विज्ञापन
Goyal meets Singapore PM Lawrence Wong, stresses on enhancing strategic partnership and investment cooperation
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात की। यह चार्चा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए की गई। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: NK Singh: 'बढ़ती आय और कर सुधारों से भारत में निवेश के नए अवसर खुल रहे', बोले वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री गोयल ने इस बैठक से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। चर्चाओं से हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, भविष्य में विकास की प्रबल गति और व्यापक संभावनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।
 

गोयल ने एसआईएईसी के सीईओ से की मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान, मंत्री गोयल ने सिंगापुर एयरलाइंस इंजीनियरिंग कंपनी (एसआईएईसी) के सीईओ चिन याउ सेंग से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने विमानन रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) क्षेत्र में भारत-सिंगापुर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। 
 



इस बैठक में नवाचार, कौशल विकास और निवेश में सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसका उद्देश्य भारत के बढ़ते एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना और वैश्विक कनेक्टिविटी को मजबूत करना था।

ग्रुप के सीईओ के साथ हुई चर्चा

इसके अलावा, मंत्री गोयल ने ग्रुप सीईओ ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक मनोहर खियातानी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। गोयल ने कहा कि ग्रुप के सीईओ श्री ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री मनोहर खियातानी से मुलाकात की। 
 

चर्चाएं भारत के विकास पर केंद्रित रहीं

ये चर्चाएं भारत में सतत शहरी विकास को आगे बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर केंद्रित रहीं, जिसमें लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और डेटा सेंटर पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों पक्षों ने रणनीतिक सहयोग के माध्यम से भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने के नए अवसरों की भी खोज की।

इन बैठकों में विमानन, शहरी बुनियादी ढांचे और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ संबंधों को गहरा करने के भारत के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही दीर्घकालिक आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए नवाचार और कौशल विकास का लाभ उठाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed