Singapore: पीयूष गोयल ने सिंगापुर के पीएम से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी और निवेश सहयोग बढ़ाने पर जोर
पीयूष गोयल ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सिंगापुर
के प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की। साथ ही उन्होंने एसआईएईसी के सीईओ चिन याउ सेंग, ग्रुप सीईओ ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक मनोहर खियातानी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।
विस्तार
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात की। यह चार्चा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए की गई।
ये भी पढ़ें: NK Singh: 'बढ़ती आय और कर सुधारों से भारत में निवेश के नए अवसर खुल रहे', बोले वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह
मंत्री गोयल ने इस बैठक से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। चर्चाओं से हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, भविष्य में विकास की प्रबल गति और व्यापक संभावनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।
Delighted to call on H.E. @LawrenceWongST, Prime Minister of Singapore.
Discussions reaffirmed our commitment to further strengthen our comprehensive strategic partnership, building on the strong momentum and vast potential for future growth. 🇮🇳🇸🇬 pic.twitter.com/gJ4w5Wp0YY — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 3, 2025
गोयल ने एसआईएईसी के सीईओ से की मुलाकात
अपनी यात्रा के दौरान, मंत्री गोयल ने सिंगापुर एयरलाइंस इंजीनियरिंग कंपनी (एसआईएईसी) के सीईओ चिन याउ सेंग से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने विमानन रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) क्षेत्र में भारत-सिंगापुर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
Met Mr. Chin Yau Seng, CEO of Singapore Airlines Engineering Company (SIAEC), and discussed strengthening India-Singapore cooperation in the aviation Maintenance, Repair & Overhaul (MRO) sector.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 3, 2025
Also, explored new avenues for collaboration in innovation, skill development &… pic.twitter.com/q4VUP84KwT
इस बैठक में नवाचार, कौशल विकास और निवेश में सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसका उद्देश्य भारत के बढ़ते एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना और वैश्विक कनेक्टिविटी को मजबूत करना था।
ग्रुप के सीईओ के साथ हुई चर्चा
इसके अलावा, मंत्री गोयल ने ग्रुप सीईओ ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक मनोहर खियातानी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। गोयल ने कहा कि ग्रुप के सीईओ श्री ली ची कून और कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री मनोहर खियातानी से मुलाकात की।
Met Mr. Lee Chee Koon, Group CEO, and Mr. Manohar Khiatani, Senior Executive Director of CapitaLand Investment.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 3, 2025
The discussion centered on advancing sustainable urban development and infrastructure expansion in India especially in logistics, warehousing, and data centers. Also… pic.twitter.com/yUYro6L4c5
चर्चाएं भारत के विकास पर केंद्रित रहीं
ये चर्चाएं भारत में सतत शहरी विकास को आगे बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर केंद्रित रहीं, जिसमें लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और डेटा सेंटर पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों पक्षों ने रणनीतिक सहयोग के माध्यम से भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने के नए अवसरों की भी खोज की।
इन बैठकों में विमानन, शहरी बुनियादी ढांचे और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ संबंधों को गहरा करने के भारत के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही दीर्घकालिक आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए नवाचार और कौशल विकास का लाभ उठाया गया।