सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   HCLTech CEO C Vijayakumar gets highest salary in 2025 more than CEOs of TCS and Infosys

HCLTech: सीईओ सी विजयकुमार पर एचसीएलटेक मेहरबान, फिर बढ़ाया कार्यकाल; TCS-इंफोसिस के प्रमुखों को छोड़ा पीछे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 03 Aug 2025 02:06 AM IST
सार

एचसीएलटेक के बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से सीईओ सी विजयकुमार का नया वेतन 8.6 मिलियन डॉलर लागू करने की मंजूरी दे दी है। यह मौजूदा वेतन से 71 फीसदी अधिक है। इसमें स्थिर वेतन और बोनस दोनों में बढ़ोतरी की गई है।
 

विज्ञापन
HCLTech CEO C Vijayakumar gets highest salary in 2025 more than CEOs of TCS and Infosys
सी विजयकुमार - फोटो : https://www.linkedin.com/in/vijayakumar-c-hcl/
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एससीएलटेक ने सीईओ सी विजयकुमार पर मेहरबानी दिखाते हुए उनका कार्यकाल फिर से बढ़ा दिया है। विजयकुमार ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10.85 मिलियन डॉलर (करीब 94.6 करोड़ रुपये) कमाए। यह वेतन उन्हें भारत की आईटी कंपनियों के सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ में शामिल करता है। उन्होंने टीसीएस और इंफोसिस के सीईओ से भी ज्यादा वेतन पाया।

Trending Videos


कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एचसीएलटेक के बोर्ड ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए उनका वेतन 18.6 मिलियन डॉलर (करीब 154 करोड़ रुपये) करने की मंजूरी दे दी है। यह मौजूदा वेतन से 71 फीसदी अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीसीएस-इंफोसिस के सीईओ से भी अधिक रहा विजयकुमार का वेतन
विजयकुमार का वित्त वर्ष 2025 का वेतन उन्हें भारत की शीर्ष दो आईटी कंपनियों के अपने समकक्षों से आगे रखता है। इस अवधि में टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन को 26.52 करोड़ रुपये, और इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को 80.62 करोड़ रुपये वेतन मिला। एचसीएलटेक के सीईओ विजयकुमार की कमाई विप्रो** के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया (करीब 53.6 करोड़ रुपये) और टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी (53.9 करोड़ रुपये) से भी अधिक रही।

ये भी पढ़ें: Food Sector Growth: पूर्वी भारत में खाद्य क्षेत्र के विस्तार की बड़ी संभावना, आइसक्रीम बाजार पर टिकी निगाहें

विजयकुमार के वेतन में 1.96 मिलियन डॉलर मूल वेतन
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में विजयकुमार के वेतन में 1.96 मिलियन डॉलर का मूल वेतन और 1.73 मिलियन डॉलर का परफोर्मेंस-आधारित बोनस शामिल था। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा दीर्घकालिक प्रोत्साहनों से आया, जिसमें 6.96 मिलियन डॉलर मूल्य की प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयां (आरएसयू) शामिल थीं। इसके अतिरिक्त 0.20 मिलियन डॉलर लाभ और अनुलाभों के रूप में प्रदान किए गए।

विजयकुमार के सीईओ बनने के बाद से 3.8 गुना बढ़ा कंपनी का बाजार पूंजीकरण
विजयकुमार 2016 से कंपनी के सीईओ हैं और अमेरिका में रहते हैं। उनका वेतन कंपनी की अमेरिकी ब्रांच एचसीएल अमेरिका इंक. से मिलता है। कंपनी ने बताया कि 1016 में जब विजयकुमार सीईओ बने थे, तब एचसीएलटेक का बाजार पूंजीकरण 1,15,000 करोड़ रुपये था, जो अब 4,32,000 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2016 से 3.8 गुना वृद्धि दर्शाता है। इसी अवधि में, शीर्ष पांच में शामिल अन्य चार प्रमुख भारतीय सूचीबद्ध आईटी सेवा फर्मों का बाजार पूंजीकरण लगभग 2.5 गुना बढ़ा है। 

ये भी पढ़ें: FPI: अमेरिकी टैरिफ के दबाव से एफपीआई का रुख बदला, जुलाई में बाजार से निकाले 17741 करोड़ रुपये

कंपनी के बोर्ड ने नया वेतन लागू करने की दी मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से विजयकुमार का नया वेतन लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसमें स्थिर वेतन और बोनस दोनों में बढ़ोतरी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बढ़ा हुआ वेतन उनके सफल नेतृत्व और कंपनी के विकास में दिए गए योगदान को मान्यता देने के लिए है।

जून तिमाही में मुनाफा 9.7% घटा 
हालांकि, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का जून तिमाही में मुनाफा 9.7% घटकर 3,843 करोड़ रुपये रह गया। ऐसा एक ग्राहक के दिवालिया होने और खर्च बढ़ने की वजह से हुआ। लेकिन कंपनी को आने वाले समय में बेहतर बुकिंग की उम्मीद है, इसलिए उन्होंने सालाना राजस्व वृद्धि का अनुमान 3-5% कर दिया है। पहले यह 2-5% था। शेयर बाजार में शुक्रवार को एचसीएलटेक के शेयर 0.98% गिरकर 1,452.95 रुपये पर बंद हुए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed