सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   HDFC Bank mcap tops Rs 15 lakh crore-mark; third domestic firm to achieve feat

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार, इस स्तर पर पहुंचने वाली देश की तीसरी कंपनी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 22 Apr 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये हो गया है। इसके बाद बीते दो दिनों से शेयर बाजार में कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अब कंपनी 15 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

HDFC Bank mcap tops Rs 15 lakh crore-mark; third domestic firm to achieve feat
एचडीएफसी बैंक - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मंगलवार को करीब दो प्रतिशत की तेजी आई, इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह देश की तीसरी कंपनी बन गई।

loader


बीएसई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.78 फीसदी चढ़कर 1,961.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2.23 फीसदी चढ़कर 1,970.65 रुपये पर पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड स्तर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.70 प्रतिशत बढ़कर 1,960 रुपये पर पहुंच गया। 9 अप्रैल से अब तक शेयर में 11.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिससे इसका मूल्यांकन 1,50,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,289.37 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक ने अब तक केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ही 15 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) हासिल किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 17,46,961.68 करोड़ रुपये है, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 12,00,499.53 करोड़ रुपये है। एचडीएफसी बैंक में खरीदारी से शेयर बाजारों में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर 79,595.59 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 41.7 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,167.25 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बैंक ने आवास और कॉर्पोरेट ऋण खंडों में मूल्य निर्धारण से जुड़े मुद्दों पर चिंता जताई, जिससे बैंक की ऋण वृद्धि प्रभावित हो रही है।

एकल आधार पर, देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने तिमाही के लिए 17,616 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 16,512 करोड़ रुपये था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed