{"_id":"69448aa7cbc625ab0d05c3a5","slug":"how-to-choose-multibagger-stocks-learn-precise-formula-from-bonus-knowledge-center-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"How to choose multibagger stocks: कैसे चुनें मल्टीबैगर स्टॉक? बोनस नॉलेज सेंटर से सीखिए सटीक फॉर्मूला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
How to choose multibagger stocks: कैसे चुनें मल्टीबैगर स्टॉक? बोनस नॉलेज सेंटर से सीखिए सटीक फॉर्मूला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:43 AM IST
सार
शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक पहचानना किस्मत नहीं बल्कि सही सीख का नतीजा है। इसी उद्देश्य से अमर उजाला बोनस नॉलेज सेंटर तीन घंटे की ऑनलाइन मास्टरक्लास आयोजित कर रहा है। इसमें विशेषज्ञ रचित खंडेलवाल फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के जरिए सही शेयर चुनने का तरीका सिखाएंगे।
विज्ञापन
स्टॉक मार्केट
- फोटो : STOCK MARKET
विज्ञापन
विस्तार
शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका लगाया पैसा कई गुना बढ़े। ऐसे ही शेयरों को मल्टीबैगर कहा जाता है, जो समय के साथ निवेशकों की पूंजी को कई गुना कर देते हैं। लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक मिलना किस्मत नहीं, समझदारी और सही जानकारी का नतीजा होता है। सही सीख के बिना निवेशक अक्सर बड़े मौके गंवा देते हैं।
Trending Videos
इसी जरूरत को देखते हुए अमर उजाला बोनस नॉलेज सेंटर एक खास मास्टरक्लास लेकर आ रहा है। यह तीन घंटे की ऑनलाइन मास्टरक्लास होगी, जिसमें निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक पहचानने का व्यावहारिक तरीका सिखाया जाएगा। इस सेशन में बीएनके कैपिटल ग्रुप के रिसर्च हेड और जाने-माने बाजार विशेषज्ञ रचित खंडेलवाल निवेश से जुड़े जरूरी गुर साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फंडामेंटल एनालिसिस की समझ
मास्टरक्लास के पहले हिस्से में फंडामेंटल एनालिसिस पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि किसी कंपनी की असली ताकत कैसे परखी जाती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल, मैनेजमेंट की गुणवत्ता और उसकी सही कीमत क्या है, इन बातों को सरल भाषा में समझाया जाएगा। इससे निवेशक यह जान पाएंगे कि कौन-सी कंपनी लंबे समय में मजबूत रिटर्न दे सकती है।
ये भी पढ़ें- लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ जी राम जी बिल, हंगामे के बीच ध्वनि मत से हुआ पास
टेक्निकल और टेक्नो-फंडा फ्रेमवर्क
दूसरे हिस्से में रचित खंडेलवाल अपने टेक्नो-फंडा फ्रेमवर्क के बारे में बताएंगे। इसमें फंडामेंटल मजबूती को चार्ट एनालिसिस के साथ जोड़ना सिखाया जाएगा। निवेशकों को 10 बिंदुओं की एक चेकलिस्ट दी जाएगी, जिससे वे खुद संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स को छांट सकेंगे। यह तरीका जोखिम कम करने और सही समय पर निवेश करने में मदद करेगा।
कब और कैसे लें हिस्सा
यह ऑनलाइन मास्टरक्लास 20 दिसंबर 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमें नए और पुराने दोनों तरह के निवेशकों के लिए सीखने का मौका होगा। जो लोग बाजार के शोर से दूर रहकर समझदारी से निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह मास्टरक्लास काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन