{"_id":"69450861ee2d638e850b793e","slug":"net-direct-tax-collection-increases-8-pc-to-rs-17-04-lakh-cr-on-slower-refunds-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tax Refund: टैक्स रिफंड की धीमी गति के कारण प्रत्यक्ष कर संग्रह 8% बढ़ा, 17.04 लाख करोड़ रुपये हुआ आंकड़ा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Tax Refund: टैक्स रिफंड की धीमी गति के कारण प्रत्यक्ष कर संग्रह 8% बढ़ा, 17.04 लाख करोड़ रुपये हुआ आंकड़ा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:40 PM IST
सार
Tax Refunds: 1 अप्रैल से 17 दिसंबर के बीच प्रत्यक्ष कर की शुद्ध वसूली में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकार की ओर की ओर से इससे जुड़े आंकड़े साझा किए गए हैं। आइए इस बारे में विस्तर से जानते हैं।
विज्ञापन
आयकर रिटर्न
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
1 अप्रैल से 17 दिसंबर के बीच प्रत्यक्ष कर की शुद्ध वसूली में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 17.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई, क्योंकि रिफंड जारी करने की प्रक्रिया धीमी हो गई थी। आयकर विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि होती है।
Trending Videos
इसमें कॉर्पोरेट कर से प्राप्त शुद्ध राजस्व 8.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक और गैर-कॉर्पोरेट कर से प्राप्त राजस्व लगभग 8.47 लाख करोड़ रुपये शामिल है। चालू वित्त वर्ष की 17 दिसंबर तक प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) से प्राप्त शुद्ध राजस्व 40,195 करोड़ रुपये रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले वर्ष की तुलना में रिफंड जारी करने में 14 प्रतिशत की गिरावट आई और यह राशि 2.97 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही। आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रिफंड को समायोजित करने से पहले, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 4.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 20.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
चालू वित्त वर्ष (2025-26) में सरकार ने प्रत्यक्ष कर संग्रह का अनुमान 25.20 लाख करोड़ रुपये लगाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है। सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में एसटीटी से 78,000 करोड़ रुपये एकत्र करना है।