सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India at Davos: four CMs, over 100 CEOs to attend WEF annual meeting

WEF की सालाना बैठक: चार राज्यों के CM और 100 से अधिक CEO.., दावोस में ये दिग्गज करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 14 Dec 2025 10:39 AM IST
सार

India at Davos: अगले महीने विश्व आर्थिक मंच  की वार्षिक बैठक दावोस में भारत के चार मुख्यमंत्री और 100 से अधिक प्रमुख कंपनियों के सीईओ हिस्सा लेंगे। इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में 3,000 वैश्विक नेता शिरकत करेंगे। इस बैठक का विषय 'संवाद की भावना' होगा और इसमें नवाचार, विकास और वैश्विक सहयोग जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। 

विज्ञापन
India at Davos: four CMs, over 100 CEOs to attend WEF annual meeting
विश्व आर्थिक मंच - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगले महीने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भारत के चार राज्यों के मुख्यमंत्री और सौ से अधिक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल होंगे। 19 से 23 जनवरी तक इस पांच दिवसीय वार्षिक बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। बैठकर में करीब 130 देशों के वैश्विक नेता भाग लेंगे, जिनमें लगभग 60 देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी शामिल होंगे। 
Trending Videos


इन चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे बैठक में शामिल
इस वार्षिक बैठक में जिन चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, उनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं। इन चार राज्यों के अलावा, उत्तर प्रदेश समेत कुछ और राज्यों की भी डब्ल्यूईएफ की बैठक में खास मौजूदगी होने की संभावना है। इस बैठक का विषय 'संवाद की भावना' रखा गया है। केंद्रीय मंत्रियों के नाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: मेक्सिको में टैरिफ बढ़ने से भारत के ऑटो निर्यात पर पड़ेगा असर, कंपनियों के वॉल्यूम और मार्जिन पर खतरा

ये उद्योगपति भी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
दावोस में शामिल होने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, टाटा समूह के एन चंद्रशेखरन, बजाज समूह के संजीव बजाज और जुबिलेंट भरतिया समूह के हरी एस भरतिया शामिल हैं। इस बैठक में भारत के कॉर्पोरेट जगत से जिन लोगों के शामिल होने की संभावना है, उनमें एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के नादिर गोदरेज, जेएसडब्ल्यू समूह के सज्जन जिंदल, जेरोधा के निखिल कामत, भारती समूह के सुनील भारती मित्तल, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख, विप्रो के रिशद प्रेमजी, एसर के सीईओ प्रशांत रुइया, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा और रिन्यू के सीईओ सुमंत सिन्हा शामिल हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रमों के प्रमुख भी वहां मौजूद रहेंगे, जिनमें गैस ग्रिड इंडिया के संदीप कुमार गुप्ता, एसबीआई के चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी, एनटीपीसी के गुरदीप सिंह और आरईसी के जितेन्द्र श्रीवास्तव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: संस्थागत निवेशक बड़े आईपीओ में जमकर लगा रहे पैसा, मिल रहा अच्छा रिटर्न; QIB लगाया 1.97 गुना ज्यादा पैसा

वार्षिक बैठक में इन वैश्विक नेताओं की रहेगी मौजूदगी
वैश्विक नेताओं में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय एस बंगा, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा, यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टिन लैगार्ड, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस, यूनेस्को के महानिदेशक खालेद एल-एनानी, डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेआला और लंदन के मेयर सादिक खान शामिल होंगे।

पाकिस्तान से कौन-कौन शामिल हो रहे?
पाकिस्तान से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में जी7, जी20, ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल होने की संभावना है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed