FDI: वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बन रहा भारत, एफडीआई में हुई 14 प्रतिशत की वृद्धि : पीयूष गोयल
वाणिज्य मंत्री ने बताया है कि भारत में 112 देशों से एफडीआई आ रहा है। 2024-25 के दौरान एफडीआई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 81.04 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
विस्तार
भारत में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत में 112 देशों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है। साल 2013-14 में यह संख्या केवल 89 थी। उन्होंने वैश्विक स्तर पर निवेशकों के बीच भारत की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत दिया। गोयल ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता ने कारोबार के अनुकूल ऐसा माहौल बनाया है कि निवेशकों के लिए एक भारत आकर्षक गंतव्य बना गया है। एफडीआई राउंडटेबल को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
निवेशकों से मांगे सुझाव
उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। भाटिया ने देश के भीतर पुनर्निवेश बढ़ाने, औद्योगिक पार्क के बुनियादी ढांचे में सुधार करने और नए अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने निवेशकों को सुझाव देने के लिए भी आमंत्रित किया।
वित्त वर्ष 2025 में 81.04 अरब डॉलर पर पहुंचा एफडीआई
भाटिया ने बताया कि 2024-25 के दौरान एफडीआई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 81.04 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में एफडीआई 71.28 अब डॉलर था।
स्टार्टअप्स को सहारा दें निवेशक- भाटिया
भाटिया ने निवेश को बढ़ावा देने वाली सरकार की नीतिगत हस्तक्षेपों के महत्व पर जोर दिया। सचिव ने निवेशकों से अपने परिचालन को बढ़ाने, स्टार्टअप्स को सहारा देने और भारत की बढ़ती निवेश गति में योगदान देने पर विचार करने का आग्रह किया।