सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India is certainly crucial in IMEC project says Italy envoy Francesco Talo

IMEC: इटली के राजदूत ने बताई भारत की अहमियत, बोले- IMEC प्रोजेक्ट नई दिल्ली बिना संभव नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 10 Aug 2025 11:23 AM IST
सार

एक साक्षात्कार में इटली के राजदूत फ्रांसेस्को टालो ने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना की शुरुआत बहुत उम्मीदों के साथ की गई थी। खासकर वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से उत्पन्न अस्थिरता और अनिश्चितता के बीच ऐसे प्रोजेक्ट की खास जरूरत है। 

विज्ञापन
India is certainly crucial in IMEC project says Italy envoy Francesco Talo
भारत में इटली के राजदूत - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को यूरोप से जोड़ने वाले महत्वकांक्षी IMEC प्रोजेक्ट के लिए भारत बेहद अहम है। भारत में इटली के राजदूत फ्रांसेस्को टालो का ये कहना है। टालो ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार और उत्पादक देश है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएमईसी प्रोजेक्ट व्यापार, ऊर्जा और डाटा कनेक्टिविटी के बारे में है और इन तीनों ही सेक्टर में भारत प्रमुख खिलाड़ी है।
Trending Videos


क्यों अहम है आईएमईसी का प्रोजेक्ट
भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC Project), भारत, सऊदी अरब और यूरोप को एक विशाल सड़क, रेलमार्ग और शिपिंग नेटवर्क से जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एशिया, पश्चिम एशिया और पश्चिम के बीच एकीकरण सुनिश्चित करना है। सितंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में इस परियोजना को अंतिम रूप दिया गया था। पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में इटली के राजदूत फ्रांसेस्को टालो ने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना की शुरुआत बहुत उम्मीदों के साथ की गई थी। खासकर वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से उत्पन्न अस्थिरता और अनिश्चितता के बीच ऐसे प्रोजेक्ट की खास जरूरत है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डेटा 21वीं सदी का ईंधन
टालो ने कहा कि 'भारत निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक विशाल बाजार है। यह एक बड़ा उत्पादक देश है। इसलिए, दोनों ही पहलुओं से, यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह परियोजना व्यापार, और वस्तुओं के आदान-प्रदान, साथ ही ऊर्जा और डेटा से भी संबंधित है। और भारत इन तीनों क्षेत्रों में अग्रणी है। इसलिए, बेशक, भारत महत्वपूर्ण हैं। टालो ने कहा कि ब्लू रमन नामक एक केबल (परियोजना) है, जो मुंबई को भूमध्य सागर में इतालवी बंदरगाह जेनोआ से जोड़ेगी, और फिर जेनोआ से पूरे यूरोप को जोड़ेगी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि डेटा व्यावहारिक रूप से 21वीं सदी का ईंधन है।

ये भी पढ़ें- Tariff: अमेरिका में दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर ने बताया क्या बदला

उन्होंने भौतिक कनेक्टिविटी के अलावा डिजिटल कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया, जो डेटा केंद्रों को सशक्त बनाने में मदद करेगी और हमारी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हमारी तकनीकों और समग्र अर्थव्यवस्था को और अधिक संभावनाएं और मजबूती प्रदान करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed