{"_id":"5ce30982bdec2207362d1b49","slug":"india-ratings-predict-these-problems-on-cash-crisis","type":"story","status":"publish","title_hn":"नकदी संकट बढ़ने पर इंडिया रेटिंग्स की भविष्यवाणी, अब ऐसे होगी दिक्कत..","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
नकदी संकट बढ़ने पर इंडिया रेटिंग्स की भविष्यवाणी, अब ऐसे होगी दिक्कत..
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Tue, 21 May 2019 01:39 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नकदी तरलता में कमी के चलते हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) ने कर्ज बांटने में सुस्ती दिखाई है। देश की छह बड़ी एचएफसी ने सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में औसतन 25 हजार करोड़ रुपये लोन प्रतिमाह बांटा। इसमें से इन कंपनियों का प्रतिमाह औसत घटकर 13,500 करोड़ रुपये आ गया है।
Trending Videos
इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि एचएफसी के लोन बांटने में आई इस सुस्ती का असर खुदरा कर्जदारों के साथ प्रॉपर्टी डेवलपर्स पर भी होगा। अगर यह तंगी जारी रहती है तो निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के लिए सामग्री जुटाने में दिक्कत आएगी और रियल एस्टेट क्षेत्र भी संकट में घिर जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन