सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India's energy prospects are boosted by OIL-TotalEnergies partnership, preparing for new discoveries

OIL: समुद्र की गहराइयों में नई खोज की तैयारी, ओआईएल- टोटलएनर्जीज की साझेदारी से बढ़ी भारत की ऊर्जा उम्मीदें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 19 Nov 2025 05:14 PM IST
सार

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने गहरे समुद्री क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज को तेज करने के लिए फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के साथ साझेदारी की है। इसके समझौते के तहत टोटलएनर्जीज ओआईएल के मौजूदा और भविष्य के ऑफशोर पोर्टफोलियो में अपनी उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगी।

विज्ञापन
India's energy prospects are boosted by OIL-TotalEnergies partnership, preparing for new discoveries
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने गहरे और अति-गहरे समुद्री क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज को तेज करने के लिए फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए दोनों संस्थाओं के बीच 19 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में टेक्नोलॉजी सर्विस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।

Trending Videos


बयान के अनुसार, यह सहयोग भारतीय अवसादी बेसिनों के गहरे समुद्री क्षेत्रों में अन्वेषण गतिविधियों को मजबूत करने पर केंद्रित है। इसमें उन स्तरीय कुओं की ड्रिलिंग भी शामिल है, जिन्हें केंद्र सरकार ने अनिवार्य किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: FTA: पीयूष गोयल 20-22 नवंबर को इस्राइल दौरे पर, व्यापार और रणनीतिक सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद

टोटलएनर्जीज ओआईएल को उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगी

इसके समझौते के तहत टोटलएनर्जीज ओआईएल के मौजूदा और भविष्य के ऑफशोर पोर्टफोलियो में अपनी उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगी। कंपनी के अनुसार, सहयोग में अंडमान बेसिन के उथले समुद्री क्षेत्रों में गैस खोज से जुड़े चल रहे मूल्यांकन कार्यक्रम, साथ ही महानदी और कृष्णा-गोदावरी बेसिनों के अति-गहरे जल क्षेत्रों में अन्वेषण कार्य शामिल हैं। 

ओआईएल ने अंडमान द्वीप समूह के पास प्राकृतिक गैस भंडार की पुष्टि की थी

सितंबर में ओआईएल ने अंडमान द्वीप समूह के पास स्थित एक ब्लॉक में प्राकृतिक गैस भंडार की उपस्थिति की पुष्टि की थी। यह संकेत विजयपुरम-2 कुएं से मिले थे, हालांकि कंपनी ने कहा था कि भंडार की क्षमता और वाणिज्यिक उपयोगिता का आकलन करने के लिए आगे परीक्षण की आवश्यकता है। अब टोटलएनर्जीज इस गैस खोज की संभावनाओं और उसके व्यावसायिक रूप से उत्पादित किए जा सकने की क्षमता का आकलन करने में मदद करेगी।

ओआईएल और ओएनजीसी अंडमान सागर में हाइड्रोकार्बन की खोज में जुटे

ओआईएल और ओएनजीसी अंडमान सागर में हाइड्रोकार्बन खोज की कोशिशों में जुटे हैं, ताकि ऐसी खोज हो सके जो भारत की 88% तेल आयात निर्भरता और 50% गैस आयात निर्भरता को कम करने में मदद करे। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक सहयोग ओआईएल के ऑफशोर फ्रंटियर में हाइड्रोकार्बन खोज को आगे बढ़ाने और भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed