{"_id":"691dbe9c57e3fe04d002535a","slug":"stree-shakti-samriddhi-a-unique-initiative-by-amar-ujala-and-canara-robeco-to-empower-women-financially-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्त्री शक्ति समृद्धि: अमर उजाला और केनरा रोबेको की अनूठी पहल, आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी महिलाएं","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
स्त्री शक्ति समृद्धि: अमर उजाला और केनरा रोबेको की अनूठी पहल, आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी महिलाएं
नई दिल्ली
Published by: द बोनस
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:31 PM IST
सार
अगर आप एक महिला हैं और अपने पैसे को सही जगह इस्तेमाल कर आर्थिक रूप से सशक्त बनने का सपना देखती हैं और म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investment) को समझना चाहती हैं तो यह मौका आपके लिए है।
विज्ञापन
द बोनस
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और घर-परिवार की आर्थिक धुरी होने के बावजूद, निवेश और बचत से जुड़ी जटिलताओं के कारण संकोच कर रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अमर उजाला द बोनस और केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड मिलकर प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल कर रहे हैं। इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का नाम है 'स्त्री शक्ति समृद्धि', जिसका आयोजन लखनऊ में होने जा रहा है।
Trending Videos
बचत से संपत्ति तक का सफर सिखाएगा यह कार्यक्रम
भारतीय समाज में महिलाएं हमेशा से ही बचत करने में माहिर रही हैं। लेकिन आज के दौर में सिर्फ बचत करना ही पर्याप्त नहीं है; यह समझना भी जरूरी है कि उस बचत को सही जगह निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी में कैसे बदला जाए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इसी बदलाव के लिए तैयार करना है। उन्हें निवेश के मिथकों से बाहर निकालना और वित्तीय बाजार को सरल भाषा में समझाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस खास सत्र में, महिलाओं को म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़ी बुनियादी बातों से लेकर वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने की रणनीति तक, हर पहलू पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने पैसे को सही जगह लगाकर, एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करना चाहती हैं। यह एक ऐसा सशक्तिकरण है, जो घर की दहलीज से निकलकर बाजार की दुनिया तक पहुंचाता है।
मुख्य वक्ता देंगे निवेश का सरल ज्ञान
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के नेशनल हेड, सेल्स एंड मार्केटिंग गौरव गोयल होंगे। गौरव गोयल अपने गहन अनुभव से म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़ी जटिलताओं और इसके बड़े फायदों को अत्यंत सरल और सहज भाषा में समझाएंगे।
कार्यक्रम में सिखाया जाएगा
छोटी बचत को बड़ी पूंजी में बदलना: अनुशासित एसआईपी (SIP) के माध्यम से एक छोटी सी राशि भी समय के साथ बड़ा फंड बन सकती है।
निवेश की शुरुआत और सही फंड का चुनाव: निवेश का पहला कदम कैसे उठाएं और बाजार में उपलब्ध विभिन्न फंडों में से अपने लक्ष्य के अनुसार सही फंड का चुनाव कैसे करें.
जोखिम प्रबंधन: जोखिम को समझते हुए अपने वित्तीय लक्ष्यों को व्यावहारिक रूप से कैसे हासिल करें और निवेश में संतुलन कैसे बनाएं।
कार्यक्रम का विवरण
यह विशेष कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. सीट सीमित होने के कारण अपनी उपस्थिति जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
आयोजक: अमर उजाला द बोनस और केनरा रोबेको
स्थान: Park Inn by Radisson, Lucknow
तारीख: 26 नवंबर, 2025
समय: शाम 4 बजे से
अपनी सीट अभी आरक्षित करें: यह वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में आपका पहला कदम हो सकता है। अपनी सीट आरक्षित करने के लिए अभी संपर्क करें: 8858900080, 7618082908