सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indians are more like digital gold Gold ETF assets surge 27 percent in 2021 AMFI Data

Gold ETF: डिजिटल सोने को ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय, 2021 में 27 फीसदी तक बढ़ा गोल्ड ईटीएफ में निवेश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Jan 2022 02:43 PM IST
सार

Gold ETF assets surge 27% in 2021: सोने को भारत समेत दुनियाभर में निवेश का अच्छा विकल्प माना जाता है। भारत की बात करें तो फिजिकल सोने के साथ डिजिटल सोने के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि साल 2021 में गोल्ड ईटीएफ में भारतीयों ने जमकर निवेश किया और इसमें 27 फीसदी का उछाल आया। 
 

विज्ञापन
Indians are more like digital gold Gold ETF assets surge 27 percent in 2021 AMFI Data
सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोने को भारत समेत दुनियाभर में निवेश का अच्छा विकल्प माना जाता है। भारत की बात करें तो फिजिकल सोने के साथ डिजिटल सोने के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि साल 2021 में गोल्ड ईटीएफ में भारतीयों ने जमकर निवेश किया और इसमें 27 फीसदी का उछाल आया। 

Trending Videos


एम्फी के आंकड़ों में सामने आई जानकारी
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा पेश किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। खास बात ये है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे लगातार इजाफे के बाद भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश को लोग तरजीह दे रहे हैं। इसका अंदाजा इससे इससे लग जाता है कि पिछले साल गोल्ड ईटीएफ में किए जाने वाले निवेश में 27 फीसदी की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एयूएम दिसंबर में बढ़कर 18405 करोड़ हुआ 
एम्फी के मुताबिक, 2021 में भारतीयों के निवेश के दम पर डिजिटल गोल्ड निवेश का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 27 फीसदी बढ़ गया। जनवरी, 2021 में गोल्ड ईटीएफ के तहत एयूएम 14,480 करोड़ रुपये था, जो दिसंबर में बढ़कर 18,405 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि इक्विटी बाजार के धीमा होने पर लोगों ने गोल्ड ईटीएफ को एक वैकल्पिक निवेश साधन के रूप में चुना। 

गोल्ड ईटीएफ फोलियो 32 लाख के पार
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या पिछले साल महज 9.7 लाख से तीन गुना बढ़कर 32.1 लाख हो गई। कोटक म्यूचुअल फंड में सीआईओ-डेट और व्यापार प्रमुख लक्ष्मी अय्यर ने कहा कि बाजार ने सभी क्षेत्रों से मांग देखी। दूसरी कोविड लहर के बाद लगाए गए लॉकडाउन के साथ, कई भारतीय डिजिटल सोने को निवेश का अच्छा विकल्प मानते हुए इसमें निवेश करते दिखाई दिए। 

गोल्ड ईटीएफ के ये बड़े फायदे 
आपको बता दें कि शेयरों की तरह गोल्ड ईटीएफ यूनिट्स को खरीद सकते हैं। इस पर परचेजिंग शुल्क फिजिकल सोने के मुकाबले कम होता है। इसके साथ ही फिजिकल सोने के रखरखाव की समस्या से छुटकारे के साथ ही डिजिटल सोने में 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी भी मिलती है। इसके अलावा लंबी अवधि के निवेश में अच्छा रिटर्न मिलने की बात भी लोगों को इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित करती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed