इंडिगो शुरू करेगा छह नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, स्पाइसजेट से होगी टक्कर
लो कॉस्ट श्रेणी में देश की दिग्गज एयरलाइंस इंडिगो जल्द ही तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर छह नई उड़ानों को शुरू करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि यह नई उड़ानें 25 जुलाई और पांच अगस्त से शुरू होंगी।
यह हैं वो रूट्स
कंपनी दिल्ली-जेद्दाह, मुंबई-कुवैत और मुंबई-दोहा रूट पर इन उड़ानों को शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी मुंबई-दुबई के बीच भी एक अतिरिक्त उड़ान का परिचालन शुरू करने जा रही है। 50 फीसदी शेयर के साथ कंपनी घरेलू कंपनियों में सबसे शीर्ष पर है।
स्पाइसजेट भी करेगा शुरू
स्पाइसजेट आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करेगा। यह नई उड़ानें मुंबई और दिल्ली से शुरू होगी। जिन शहरों के लिए स्पाइसजेट डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रहा है उसमें रियाद, ढाका, जेद्दाह शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि वो इन रूट्स पर 168 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन करेगी।
पहली बार इन शहरों के लिए फ्लाइट
स्पाइसजेट ने कहा है कि वो पहली लो कॉस्ट एयरलाइन है जो मुंबई को रियाद और ढाका से व दिल्ली को ढाका और जेद्दाह से कनेक्ट करेगी। रियाद साउदी अरब की राजधानी है। स्पाइसजेट का मध्य पूर्व में चौथा और अंतरराष्ट्रीय तौर पर 10वां शहर है। कंपनी ने कहा मुंबई-ढाका-मुंबई और मुंबई-रियाद-मुंबई की उड़ान 25 जुलाई व 15 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं दिल्ली से ढाका और जेद्दाह की उड़ान 31 जुलाई से शुरू होंगी।
20 जून से शुरू हुईं 14 उड़ानें
एयरलाइन ने 20 जून से अपने घरेलू नेटवर्क पर मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली 14 सीधी उड़ानें शुरू कर दी हैं। एयरलाइन ने कोलकाता-डिब्रूगढ़-कोलकाता, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़-गुवाहाटी और बंगलुरू-मंगलुरु-बंगलुरू क्षेत्र पर दो अतिरिक्त फेरे (अब कुल पांच उड़ानें) में अतिरिक्त फेरों को जोड़ लिया है।
फिलहाल 575 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है स्पाइसजेट
फिलहाल स्पाइसजेट के कर्मचारियों की संख्या 14,000 है और उसके बेड़े में 100 विमान हैं। एयर इंडिया, जेट एयरवेज (अब अस्थायी रूप से ठप) और इंडिगो के बाद यह चौथी एयरलाइन है जिसके पास 100 विमान हैं। स्पाइसजेट के पास बोइंग 737, बॉम्बार्डियर क्यू 400 और बी 737 फ्राइटर विमान है। एयरलाइन 62 गंतव्यों के लिए 575 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है।