सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Japanese economy grow at rate of one percent despite Trump tariff exports investment tourism increase

Japan: ट्रंप टैरिफ के बावजूद एक फीसदी की रफ्तार से बढ़ी जापानी अर्थव्यवस्था; निर्यात और निवेश ने ऐसे किया कमाल

बिजनेस डेस्क, टोक्यो Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 15 Aug 2025 10:12 AM IST
सार

जापान का वास्तविक जीडीपी तिमाही-दर-तिमाही 0.3% बढ़ा और वार्षिक गति एक फीसदी रही। निर्यात 2.0% चढ़ा, जिसे 90 दिन की टैरिफ छूट और पर्यटन वृद्धि से सहारा मिला। पूंजी निवेश 1.3% बढ़ा, जबकि उपभोक्ता खर्च 0.2% पर कमजोर रहा। 15% अमेरिकी टैरिफ अब लागू हैं, जिससे आगे दबाव बढ़ सकता है।

 

विज्ञापन
Japanese economy grow at rate of one percent despite Trump tariff exports investment tourism increase
जापान के प्रधानमंत्री - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान की अर्थव्यवस्था ने पिछली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और एक फीसदी वार्षिक गति से बढ़ी। टोक्यो से आए प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार वास्तविक जीडीपी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 0.3% बढ़ी, जो विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब जापान ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। यह विस्तार ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने जापानी आयात पर 15% टैरिफ लागू किया है, जो कुछ उत्पादों पर पहले की तुलना में ज्यादा है, भले ही यह उस 25% की घोषणा से कम हो जिसे पहले बताया गया था।
Trending Videos


सरकार के कैबिनेट ऑफिस के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक निर्यात दो फीसदी बढ़ा। उच्च टैरिफ पूर्ण रूप से लागू होने से पहले 90 दिनों की छूट अवधि के कारण कंपनियों ने शिपमेंट आगे खिसका दिए, जिससे तिमाही में सप्लाई को सहारा मिला। पिछले सप्ताह से 15% टैरिफ प्रभावी हो चुके हैं, जिससे यह विंडो बंद हुई। विदेशी पर्यटकों की संख्या में आए उछाल ने भी अर्थव्यवस्था को समर्थन दिया है, हालांकि स्थानीय स्तर पर भीड़भाड़ और व्यवहारगत असुविधाओं को लेकर कुछ नाराजगी देखने को मिली है। कुल मिलाकर, बाहरी मांग और सेवाओं ने विकास की रीढ़ का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्यात, पर्यटन और निवेश से सहारा
निर्यात के अलावा, पूंजी निवेश में साल-दर-साल 1.3% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसने औद्योगिक क्षमता विस्तार और प्रोडक्टिविटी सुधार को बल दिया। इसके विपरीत, घरेलू खपत कमजोर रही और उपभोक्ता खर्च मात्र 0.2% बढ़ा। कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और स्थिर वेतन ने घरों की क्रय-शक्ति को दबाव में रखा है। कंपनियों ने लागत बढ़ने का आंशिक बोझ कीमतों में स्थानांतरित किया, पर वेतन वृद्धि उस गति से नहीं हो पाई, जिससे मांग पक्ष का योगदान सीमित रहा। नतीजतन, ग्रोथ का झुकाव अभी भी बाहरी सेक्टर और निवेश पर टिका दिखा।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन की एंटी-DEI गाइडलाइन को किया रद्द, शिक्षकों की याचिका पर हो रही थी सुनवाई

मौद्रिक नीति: दर बढ़ोतरी की उम्मीद
तिमाही के बेहतर-से-अपेक्षा परिणामों ने इस संभावना को मजबूत किया है कि बैंक ऑफ जापान अपनी दीर्घकालिक शून्य-निकट बेंचमार्क दर में आगे बढ़ोतरी की ओर कदम बढ़ा सकता है ताकि मुद्रास्फीति को काबू में रखा जा सके। लगातार महंगाई और आय-खर्च के अंतर ने नीति-निर्माताओं के सामने संतुलन साधने की चुनौती रखी है। यदि निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ का दबाव बढ़ा और घरेलू मांग कमजोर रही, तो केंद्रीय बैंक को वृद्धि और कीमतों दोनों लक्ष्यों के बीच सूक्ष्म संतुलन बनाना होगा। बाजार अब अगले नीति बयान पर करीबी नजर रखेगा, खासकर दर संकेतों और बॉन्ड-खरीद कार्यक्रम पर।

ये भी पढ़ें- 'इस बार डबल दिवाली, GST में नए सुधार होंगे; करों में भारी कटौती होगी', पीएम मोदी का एलान

राजनीति और टैरिफ का दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने का उद्देश्य कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। यह कदम जापान पर भी राजनीतिक दबाव बढ़ा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पर दबाव बढ़ा है, क्योंकि सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेट्स और उनकी सहयोगी कोमेइतो संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल करने में विफल रहे। बढ़े हुए टैरिफ का असर यदि निर्यात-आधारित सेक्टर पर पड़ता है तो सरकार को उद्योगों के राहत पैकेज, सप्लाई-चेन विविधीकरण और घरेलू मांग को प्रोत्साहित करने वाले उपायों पर और आक्रामक होना पड़ सकता है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed