{"_id":"5ce51924bdec22077654ecaa","slug":"jio-defeated-airtel-and-vodafone-idea-in-terms-of-number-of-users","type":"story","status":"publish","title_hn":"एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया को जियो ने पछाड़ा, 30 करोड़ के पार हुई ग्राहकों की संख्या","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया को जियो ने पछाड़ा, 30 करोड़ के पार हुई ग्राहकों की संख्या
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Wed, 22 May 2019 03:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्च में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों की संख्या के मामले में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को पछाड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मार्च के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी किए हैं, जिससे ये पता चला कि मार्च महीने में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या कम हुई है। वहीं जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।
Trending Videos
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.45 करोड़ कम हुई है जबकि भारती एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन कम हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्राई के अनुसार मार्च, 2019 के अंत तक वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शन की संख्या 39.48 करोड़ थी। मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30.67 करोड़ थी।
ट्राई के अनुसार मार्च में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ पर आ गई जो फरवरी के अंत तक 118.36 करोड़ थी। शहरी क्षेत्रों में मार्च के अंत तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 65.04 करोड़ रही जो फरवरी के अंत तक 65.65 करोड़ थी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 52.71 करोड़ से घटकर 51.13 करोड़ रह गई।