{"_id":"66d10ae8a95979aa090e0539","slug":"jio-will-provide-100-gb-free-cloud-storage-from-diwali-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reliance: दिवाली से 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देगी जियो, रिलायंस का तीन वर्षों में 5.28 लाख करोड़ का निवेश","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Reliance: दिवाली से 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देगी जियो, रिलायंस का तीन वर्षों में 5.28 लाख करोड़ का निवेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशांत श्रीवास्तव
Updated Fri, 30 Aug 2024 05:27 AM IST
विज्ञापन
सार
जियो दिवाली से 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देगी जियो। रिलायनंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि तकनीक अब चुनिंदा लोगों के लिए रिजर्व नहीं होगी।

रिलायंस एजीएम
- फोटो : Reliance
विज्ञापन
विस्तार
देश में डाटा स्टोरेज अब सस्ता होने जा रहा है। जियो एआई क्लाउड सेवा को दिवाली ऑफर के रूप में पेश कर रही है। इसमें जियो ग्राहकों के लिए 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ग्राहक सभी फोटो, वीडियो, दस्तावेज, डाटा और अन्य सभी डिजिटल सामग्री को सुरक्षित रख सकेंगे। इससे ज्यादा स्टोरेज चाहने वालों को सस्ती दर पर हम उपलब्ध कराएंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक में अंबानी ने कहा, तकनीक को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए रिजर्व नहीं होना चाहिए। इसे सिर्फ महंगे ही नहीं, बल्कि सभी उपकरणों के लिए सुलभ होना चाहिए। यह नया डेवलपमेंट वैश्विक तकनीक केंद्र में भारत का योगदान है।
नई सेवा...फोन एआई कॉल
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो फोन कॉल एआई नई सेवा है। इसे फोन कॉल के साथ एआई को एकीकृत करने के लिए बनाया गया है। यह ग्राहकों को कॉल रिकॉर्ड करने, स्टोर करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, सभी डाटा को जियो क्लाउड के जरिये प्रबंधित किया जाता है।
एक पर एक बोनस
रिलायंस ने कहा, हर शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी। रिलायंस ने तीन वर्षों में 5.28 लाख करोड़ का निवेश किया है। पिछले वर्ष के दौरान कंपनी ने 1.7 लाख लोगों को रोजगार दिया है।
जियो ब्रेन से शक्तिशाली एआई सेवा मंच बनेगा
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफॉर्मों का व्यापक सूट विकसित कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि रिलायंस समूह के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हम गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्केल एआई तैयार डाटा सेंटर स्थापित करेंगे। हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे सस्ती एआई विकसित करना है।

नई सेवा...फोन एआई कॉल
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो फोन कॉल एआई नई सेवा है। इसे फोन कॉल के साथ एआई को एकीकृत करने के लिए बनाया गया है। यह ग्राहकों को कॉल रिकॉर्ड करने, स्टोर करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, सभी डाटा को जियो क्लाउड के जरिये प्रबंधित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक पर एक बोनस
रिलायंस ने कहा, हर शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी। रिलायंस ने तीन वर्षों में 5.28 लाख करोड़ का निवेश किया है। पिछले वर्ष के दौरान कंपनी ने 1.7 लाख लोगों को रोजगार दिया है।
जियो ब्रेन से शक्तिशाली एआई सेवा मंच बनेगा
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफॉर्मों का व्यापक सूट विकसित कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि रिलायंस समूह के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हम गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्केल एआई तैयार डाटा सेंटर स्थापित करेंगे। हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे सस्ती एआई विकसित करना है।