{"_id":"61d6337e22502b2c992f3864","slug":"knight-frank-report-house-sales-increased-by-65-percent-in-delhi-ncr-51-percent-jump-in-eight-major-cities-in-2021","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाइटफ्रैंक का दावा: दिल्ली-एनसीआर में 65 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री, 2021 में आठ प्रमुख शहरों में 51 फीसदी उछाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
नाइटफ्रैंक का दावा: दिल्ली-एनसीआर में 65 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री, 2021 में आठ प्रमुख शहरों में 51 फीसदी उछाल
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 06 Jan 2022 05:40 AM IST
विज्ञापन
सार
नाइटफ्रैंक के सीएमडी शिशिर बैजल ने बताया कि 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65 फीसदी ज्यादा हैं।

दिल्ली-एनसीआर में 65 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री।
- फोटो : iStock

Trending Videos
विस्तार
महामारी से प्रभावित साल 2021 में देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी है, जबकि कार्यालयों की मांग में तीन फीसदी गिरावट आई है। वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म नाइटफ्रैंक इंडिया ने बुधवार को बताया कि बीते साल दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ी है।
विज्ञापन
Trending Videos
नाइटफ्रैंक के सीएमडी शिशिर बैजल ने बताया कि 2021 में दिल्ली-एनसीआर में कुल 35,073 मकान बिके, जो 2020 के 21,234 से 65 फीसदी ज्यादा हैं। यहां कार्यालयों की मांग भी बढ़ी और बिक्री में 38 फीसदी इजाफा हुआ। इसी दौरान मुंबई में आवासीय मकानों की बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 62,989 पहुंच गई, जबकि कार्यालयों की मांग 37 फीसदी घट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां बीते साल मकान सस्ते भी हुए
दिल्ली-एनसीआर में न सिर्फ मकानों की बिक्री में तेजी आई, बल्कि कीमतों में गिरावट भी दिखी। नाइटफ्रैंक के अनुसार, चेन्नई में मकानों की कीमत 7 फीसदी बढ़ी, जबकि हैदाबाद में 5 फीसदी और बेंगलुरु में 4 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में एक फीसदी गिरावट आई।