सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi

2000 Note Last Date: ₹2000 के नोट बदलने की आज आखिरी तारीख, समयसीमा समाप्त होने के बाद अब आगे क्या होगा?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 30 Sep 2023 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

2000 Rupees Note Exchange Last Date : 30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है।

2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi
दो हजार के नोट - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

2,000 रुपये के नोटों को वापस लाने या बदलने की अंतिम तिथि आज है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, 1 अक्टूबर से बैंकनोट का मूल्य समाप्त हो जाएगा और यह सिर्फ कागज का एक और टुकड़ा होगा। केंद्रीय बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के चार महीने बाद अब नोट बदलने की तिथि समाप्त हो रही है।

Trending Videos

2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi
दो हजार रुपये के नोट - फोटो : अमर उजाला
1. क्या आप आज की समय सीमा के बाद ₹2,000 के नोट का उपयोग कर सकते हैं?
30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi
2000 notes
2. 2000 रुपये के नोट कैसे बदलें?
30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों या किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में बदले जा सकते हैं।
  • अपने नजदीकी बैंक या आरबीआई के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय में जाएं।
  • बंद किए गए नोटों को बदलने या जमा करने के लिए 'अनुरोध पर्ची' भरें।
  • आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, या नरेगा कार्ड जैसे दस्तावेज पर अंकित अपने विशिष्ट पहचान संख्या सहित अपना विवरण भरें।
  • आप कितने नोट जमा करेंगे, इसका विवरण भरें।
  • विशेष रूप से, एक समय अधिक से अधिक 20000 रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं।

2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi
दो हजार के नोट। - फोटो : अमर उजाला
3. पिछले महीने तक कितने नोट बैंकों में वापस आए?
आरबीआई ने एक सितंबर को कहा था कि मई से अब तक करीब 93 प्रतिशत करेंसी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त, 2023 तक प्रचलन से वापस आए 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था।

2000 Rs Note Exchange Last Date Know What will Happen After Deadline RBI Guidelines in Hindi
दो हजार रुपये के नोट - फोटो : अमर उजाला
4. आरबीआई ने ₹2000 बैंकनोट को बंद करने का फैसला क्यों किया?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अधिनियम, 1934 की धारा 24 (1) के तहत नवंबर 2016 में 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पेश किए गए थे। ऐसा उस समय प्रचलन में मौजूद सभी 500 और 1000 रुपये बैंकनोटों के बैंक नोटकों की कानूनी मुद्रा की स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए किया गया था। राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, नोटों को पेश करने का उद्देश्य तब पूरा हो गया जब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए। उन्होंने कहा, 'इसे देखते हुए और आरबीआई की 'स्वच्छ नोट नीति' के तहत नोटों को वापस लेने का फैसला किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed