सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SBI net profit increased by 12 pc post Q1 earnings Q1 News and Updates

Q1 Results: SBI का शुद्ध लाभ 12% बढ़कर ₹19160 करोड़, टाटा मोटर्स का मुनाफा 62.2 प्रतिशत घटा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 08 Aug 2025 11:56 AM IST
सार

एसबीआई का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये पहुंचा। वहीं टाटा मोटर्स ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। यह घटकर 4,003 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.69 प्रतिशत चढ़कर 927 रुपये पर पहुंच गया। 

विज्ञापन
SBI net profit increased by 12 pc post Q1 earnings Q1 News and Updates
भारतीय जीवन बीमा निगम - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को जून तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। यह पिछले साल की समान तिमाही के 17,035 करोड़ रुपये की तुलना में 19,160 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई का लाभ बाजार के अनुमानों से अधिक रहा। इसमें इसे 17,095 करोड़ रुपये आंका गया था। एसबीआई ने ब्याज के रूप में 76,923 करोड़ रुपये का भुगतान किया। लाभ में वृद्धि का श्रेय परिचालन दक्षता और नियंत्रित व्यय को दिया गया।

Trending Videos


कुल गैर-ब्याज आय में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,346 करोड़ रुपये की वृद्धि ने बैंक को तिमाही के लिए लाभ वृद्धि दर्ज करने में मदद की। इसमें विदेशी मुद्रा आय में 352 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,632 करोड़ रुपये और निवेश की बिक्री पर लाभ में 144 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,326 करोड़ रुपये का योगदान रहा। इसकेअलावा, परिचालन व्यय में वृद्धि को सीमित करने से भी लाभ में मदद मिली, जो 7.88 प्रतिशत बढ़कर 27,874 करोड़ रुपये हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 9.32 अरब डॉलर घटकर 688.87 अरब डॉलर पर, रिजर्व बैंक ने जारी किए आंकड़े

टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ घटकर 4,003 करोड़ रुपये पहुंचा
टाटा मोटर्स ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। यह घटकर 4,003 करोड़ रुपये रह गया। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 10,587 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। परिचालन से कुल राजस्व 1,04,407 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले साल यह 1,07,102 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि तिमाही में टीएमएल का प्रदर्शन सभी व्यवसायों में मात्रा में गिरावट और मुख्य रूप से जेएलआर में लाभप्रदता में गिरावट से प्रभावित हुआ। 


पहली तिमाही के नतीजों के बाद एलआईसी के शेयरों में मजबूती
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के शेयरों में शुक्रवार को करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में दोहरे अंक की वृद्धि का भरोसा जताया है।

बीएसई पर शेयर 4.69 प्रतिशत चढ़कर 927 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई में यह 4.75 प्रतिशत बढ़कर 927.10 रुपये पर पहुंच गया। एलआईसी ने गुरुवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया और चालू वित्त वर्ष में उसके मुनाफे में दोहरे अंकों में वृद्धि का विश्वास जताया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 2024-25 की पहली तिमाही में 10,461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एलआईसी ने नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,22,864 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,10,910 करोड़ रुपये थी।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed