सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Life insurance is essential along with a home loan, it will keep troubles away from home and family

Home Loan के साथ जीवन बीमा जरूरी, घर और परिवार से परेशानियां बनाए रहेंगी दूरी

The Bonus द बोनस
Updated Mon, 09 Jun 2025 07:26 PM IST
सार

Home Loan: सपनों का घर खरीदना अब बिना होम लोन लिए संभव नहीं है। होम लोन से जहां एक ओर घर का सपना तो पूरा होता है, लेकिन दूसरी ओर यह एक बड़ा वित्तीय बोझ बन जाता है। होम लोन के साथ जीवन बीमा का अगर साथ हो, तो मुश्किल वक्त में ये आपके घर और परिवार दोनों की रक्षा करता है, कैसे, चलिए जानते हैं…

विज्ञापन
Life insurance is essential along with a home loan, it will keep troubles away from home and family
होम लोन - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल घर खरीदने का सबसे आम तरीका है होम लोन लेना, लेकिन रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों के कारण यह बड़ा वित्तीय बोझ बन जाता है। ऐसे में होम लोन के लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना समझदारी है। यह न केवल आपको बिना टेंशन लोन चुकाने में मदद करता है, बल्कि परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है। अगर अनहोनी हो, तो लोन की जिम्मेदारी परिवार पर नहीं पड़ेगी। आइए वित्तीय सलाहकार बलवंत जैन से समझते हैं होम लोन के साथ लाइफ इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है और इसे कैसे लेना चाहिए।

Trending Videos

होम लोन के लिए लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी

होम लोन की ईएमआई अक्सर परिवार की मासिक आमदनी का बड़ा हिस्सा होती है। अगर कमाने वाले व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी हो जाए, तो परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो सकता है, लोन चुकाना तो दूर की बात। फाइनेंशियल प्लानिंग कहती है कि सभी वित्तीय जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस जरूरी है। होम लोन एक नई जिम्मेदारी है। लोन के बराबर बीमा पॉलिसी लेने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके जाने के बाद वारिसों को घर मिले, लेकिन लोन का बोझ नहीं। इससे परिवार के ऊपर दोहरी मुसीबत - कमाने वाले की वित्तीय हानि और घर खोने का खतरा- आने से बच जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अन्य बीमा जरूरतों से अलग है यह बीमा

यहां बात हो रही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मौजूदा बीमा पॉलिसी से अलग है। यह खास तौर पर होम लोन को कवर करने के लिए होती है। यह आपके परिवार को लोन की जिम्मेदारी से बचाती है और घर को सुरक्षित रखती है। इस तरह, यह पॉलिसी एक खास उद्देश्य के लिए डिजाइन की जाती है, जो आपकी अन्य बीमा जरूरतों से अलग होती है।

कैसे लेना चाहिए इंश्योरेंस

बीमा हमेशा टर्म प्लान के जरिए लेना चाहिए, न कि अन्य पॉलिसी के रूप में। ऑनलाइन टर्म प्लान सस्ते और सुविधाजनक होते हैं। बीमा की अवधि होम लोन की अवधि जितनी होनी चाहिए। लोन देने वाली कंपनियां अक्सर एकमुश्त प्रीमियम वाली पॉलिसी सुझाती हैं, जिसे लोन में जोड़कर ईएमआई से वसूला जाता है। लेकिन यह ठीक नहीं। ज्यादातर लोग लोन को जल्दी चुकाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में एकमुश्त प्रीमियम बेकार जाता है।

सालाना प्रीमियम बेहतर

सालाना प्रीमियम वाला टर्म प्लान चुनें। अगर बीमा कंपनी इसे होम लोन के हिसाब से कस्टमाइज करे, तो हर साल के अंत में बीमा राशि को बचे हुए लोन के अनुसार घटाने को कहें। इससे बीमा सस्ता और सुविधाजनक होगा। यह तरीका आपके लिए लागत को नियंत्रित करने और जरूरत के हिसाब से कवरेज को समायोजित करने में मदद करता है।

लोन देने वाले से बीमा लेना अनिवार्य?

कोई बैंकिंग नियम या कानून नहीं कहता कि होम लोन लेने के बाद उसी से बीमा लेना जरूरी है। बैंक और फाइनेंस कंपनियां ऐसा दबाव बनाती हैं ताकि लोन न चुकाने की स्थिति में उन्हें प्रॉपर्टी कब्जे और नीलामी की परेशानी न उठानी पड़े। वे अक्सर अपनी संबद्ध बीमा कंपनियों से पॉलिसी बेचने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर उनके प्लान महंगे हैं, तो आप मना कर सकते हैं।

बैंक का दबाव और समाधान

अगर बैंक न माने, तो उनसे लिखित में देने को बोलें कि बीमा अनिवार्य है। वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि कोई नियम नहीं है। आखिरकार, वे मान जाएंगे कि आप किसी और बीमा कंपनी से पॉलिसी लें और उन्हें सौंप दें। यह आपके लिए सस्ता और बेहतर विकल्प चुनने की आजादी देता है।

अपने हित में बीमा

भले ही बीमा अनिवार्य न हो, अपने और परिवार के हित में होम लोन के बराबर टर्म प्लान लेना समझदारी है। इससे अनहोनी की स्थिति में घर और भविष्य दोनों सुरक्षित रहते हैं। यह आपको मानसिक सुकून देता है कि आपका परिवार वित्तीय संकट से बचेगा और घर पर कोई आंच नहीं आएगी।

पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed