Lionel Messi: हर दिन कितना कमाते हैं भारत घूम रहे मेसी? जानिए 2025 में स्टार फुटबॉलर की कमाई का पूरा गणित
Lionel Messi Daily Income: दुनिया के स्टार फुटबॉलर इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उनकी कमाई को लेकर अक्सर कयास लगते रहते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में भी लियोनेल मेसी ने मोटी कमाई की है। जानें कि फुटबॉल की दुनिया का यह दिग्गज हर दिन कितनी कमाई करता है।
विस्तार
मैदान पर जादू बिखेरने वाले विश्व विजेता फुटबॉलर लियोनेल मेसी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि अपने आप में एक बहुत बड़ा 'वित्तीय संस्थान' बन चुके हैं। फोर्ब्स (Forbes) की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची और मेजर लीग सॉकर (MLS) के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर जो तस्वीर सामने आती है, वह किसी भी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के टर्नओवर को टक्कर देती है।
आज हम मेसी की 2025 की कमाई का विस्तृत ब्योरा आपके साथ साझा करेंगे और आसान गणित के जरिए समझेंगे कि आखिर यह महान खिलाड़ी एक दिन में कितना कमाता है और अगर उस राशि को रुपये में बदल दें, तो हमारे सामने क्या नंबर आता है। पहले जानते हैं एक साल में मेसी कितना कमाते हैं।
पूरे साल में कितनी कमाई करते हैं लियोनेस मेसी?
फोर्ब्स 2025 के आंकड़ों के अनुसार, लियोनेल मेसी की कुल सालाना कमाई $135 मिलियन आंकी गई है। इसमें उनकी सैलरी, बोनस और विज्ञापनों से होने वाली आय शामिल है। अगर हम भारतीय रुपये के मौजूदा विनिमय दर (Exchange Rate) को देखें, जिसे हम गणना की सरलता के लिए ₹90 प्रति डॉलर मान रहे हैं, तो यह आंकड़ा हैरान करने वाला है:
रुपये में कुल कमाई का गणित:
$135,000,000 (कुल आय) × ₹90 (विनिमय दर)
= ₹12,150,000,000 (बारह अरब पंद्रह करोड़ रुपये)
इसका मतलब है, अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 2025 में भारतीय मुद्रा में लगभग 1,215 करोड़ रुपये की कमाई की है।
कहां से कितनी कमाई करते हैं मेसी
मेसी की कमाई को दो मुख्य हिस्सों में बांटा जा सकता है: ऑन-फील्ड (खेल से कमाई) और ऑफ-फील्ड (विज्ञापनों और बिज़नेस से कमाई)। दिलचस्प बात यह है कि मेसी अब फुटबॉल खेलने से ज्यादा फुटबॉल के मैदान के बाहर से आमदनी करते है।
- फुटबॉल खेलकर कितनी कमाई (ऑन-फील्ड इनकम)
मेसी की ऑन फील्ड कमाई में क्लब से मिलने वाली सैलरी और बोनस शामिल हैं। इसका विवरण नीचे हैं।
राशि: $60 मिलियन
भारतीय रुपये में: $60 मिलियन × ₹90 = ₹540 करोड़
- मैदान के बाहर से कमाई (ऑफ-फील्ड इनकम)
स्टार फुटबॉलर को मैदान के बाहर से होने वाली कमाई में एडिडास, पेप्सी, बडवाइजर जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन से होने वाली आमदनी और अन्य निवेश शामिल हैं।
राशि: $75 मिलियन
भारतीय रुपये में: $75 मिलियन × ₹90 = ₹675 करोड़
ऐसे में लियोनेल मेसी की कुल कमाई में उनकी 'ऑफ-फील्ड' कमाई का हिस्सा (₹675 करोड़) खेल से होने वाली उनकी कमाई (₹540 करोड़) से लगभग ₹135 करोड़ ज्यादा है। यह आंकड़ा वैश्विक बाजार में मेसी की ग्लोबल ब्रांड वैल्यू को दर्शाता है।

अब जानिए एक दिन में कितनी कमाई करते हैं लियोनेल मेसी
आम आदमी के लिए यह कल्पना करना भी मुश्किल है, लेकिन मेसी की औसत दैनिक आय करोड़ों में है। चलिए सालाना आय को 365 दिनों में बांटकर देखते हैं-
एक दिन की कमाई का का गणित:
₹12,150,000,000 (सालाना आय) ÷ 365 (दिन)
ऐसे में एक दिन की कमाई हुई- ₹33,287,671 प्रतिदिन
इसे करोड़ में बदलें तो यह राशि है- 3.33 करोड़ रुपये की आमदनी हर दिन
इसका सीधा मतलब है कि मेसी जब सो रहे होते हैं, तब भी उनकी कमाई का मीटर चालू रहता है और वे हर 24 घंटे में सवा तीन करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं। इसमें मैदान से होने वाली यानी फुटबॉल खेलकर होने वाली आमदनी लगभग ₹1.48 करोड़ प्रतिदिन है। जबकि मैदान के बाहर यानी विज्ञापन या अन्य स्रोतों से होने वाली आमदनी लगभग ₹1.85 करोड़ प्रतिदिन है।
स्टार फुटबॉलर्स की कमाई के मामले में अक्सर लोग कुल कमाई और क्लब सैलरी में कंफ्यूज हो जाते हैं। 'एमएलएस प्लेयर्स एसोसिएशन' के आंकड़ों के मुताबिक, इंटर मियामी क्लब से मेसी को मिलने वाली गारंटीड सैलरी लगभग $20.4 मिलियन है। यह राशि उनकी कुल $60 मिलियन की 'ऑन-फील्ड' कमाई का ही एक हिस्सा है। इसका बाकी हिस्सा साइनिंग बोनस और रेवेन्यू शेयरिंग समझौतों से आता है, जैसे कि एप्पल टीवी डील आदि।
मेसी की क्लब सैलरी का गणित:
$20.4 मिलियन × ₹90= ₹1,836,000,000 (एक अरब तरासी करोड़ साठ लाख)
यानी ₹183.6 करोड़ सालाना
अगर हम सिर्फ क्लब की इस सैलरी को दिनों में बांटें तो मेसी की एक दिन की कमाई होती है- ₹183.6 करोड़ ÷ 365 = ₹50.3 लाख प्रतिदिन। यानी, सिर्फ इंटर मियामी क्लब में खेलने के लिए मेसी को हर रोज करीब 50 लाख रुपये मिलते हैं।