सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Long que at Reliance outlet for jio sim

फ्री इंटरनेट और फ्री वॉयस कॉल सुविधा के लिए रिलायंस स्टोर्स पर लगी कतारें

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Thu, 25 Aug 2016 02:00 PM IST
विज्ञापन
Long que at Reliance outlet for jio sim
डीबी माल
विज्ञापन

जियो प्रिव्यू का ऑफर लेने के लिए देश के कई शहरों में रिलायंस स्टोर पर लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। 15 अगस्त को शुरु हुई रिलयांस की ये जियो प्रिव्यू सुविधा पहले सैमसंग और एलजी के चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध थी, जबकि कंपनी ने अब इस सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। जियो प्रिव्यू की इस सुविधा में अनलिमिटेड वीडियो और वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मनी, जियो मैग, जियो बीटस्, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव और जियो सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम एप्‍लीकेशनस भी आप इसके जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Trending Videos


जियो प्रिव्यू का ये ऑफर अब माइक्रोमैक्स के 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऑफर का लाभ TCL और Alcatel के 4जी ग्राहक भी उठा सकेंगे। इस ऑफर से ना सिर्फ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों ग्राहकों को 4G LTE तकनीक अपनाने और इस्तेमाल करने का मौका भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस के सभी डिजिटल स्टोर्स पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। फिर चाहे वह डिजिटल एक्सप्रेस हो या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी। अगर आप किसी दूसरे स्टोर से फोन खरीदना चाहते हैं तब भी कोई बात नहीं आप स्टोर से रिलायंस प्रिव्यू ऑफर की मांग कर सकते हैं। यह अन्य स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपना KYC दस्तावेज जमा करना होगा। ताकि जियो सिम मिलने में कोई परेशानी ना हो।

टेस्ट रन के तहत ‌दिया जा रहा है ये ऑफर

Long que at Reliance outlet for jio sim
रिलायंस सुपर

जियो सर्विसेज को टेस्ट करने के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर दिया जा रहा है। शुरूआत में रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर पेश किया था। जो बाद में कर्मचारियों के परिवार और रिलायंस से जुड़े पार्टनर्स को भी उपलब्ध हो गया।

रिलायंस प्रिव्यू ऑफर रिलायंस के अपने स्मार्टफोन ब्रांड LYF (लाइफ) फोन के साथ ही उपलब्ध था। बाद में चुनिंदा सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन के साथ ऑफर आया और फिर इसे पैनासॉनिक और आसुस 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए भी खोल दिया गया।

जियो प्रिव्यू ऑफर जियो-फाई (वाई-फाई हॉट स्पॉट) के साथ भी उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी के साथ अन्य स्टोर्स से भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed