सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Minor Beneficiary Trust will save the future of your children after you

Minor Beneficiary Trust: आपके बाद आपके बच्चों का भविष्य बचाएगा माइनर बेनिफिशरी ट्रस्ट

The Bonus द बोनस
Updated Tue, 03 Jun 2025 08:05 PM IST
सार

Minor Beneficiary Trust: माइनर बेनिफिशरी ट्रस्ट बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसके जरिए आप न सिर्फ उनके पैसों को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं, बल्कि उनकी जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। सही प्लानिंग और नियमों का पालन करके आप अपने बच्चों को एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य दे सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Minor Beneficiary Trust will save the future of your children after you
rupees रुपये money - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माइनर बेनिफिशरी ट्रस्ट बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस लेख में जानिए कैसे ट्रस्ट बनाकर आप अपने बच्चों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। माता-पिता बच्चों के लिए धन-दौलत तो खूब जोड़ते हैं लेकिन यह नहीं सोचते कि उनके न रहने पर इस संपत्ति की सुरक्षा कैसे होगी? इसलिए समय रहते Estate Planning करना बहुत जरूरी है। इस प्लानिंग में ट्रस्ट बहुत ही कारगर साबित होता है। NEXGEN Estate Planning Solutions के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. दीपक  जैन के मुताबिक माइनर बेनिफिशरी ट्रस्ट बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसके जरिए आप न सिर्फ उनके पैसों को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं, बल्कि उनकी जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। सही प्लानिंग और नियमों का पालन करके आप अपने बच्चों को एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य दे सकते हैं। 

Trending Videos


माइनर बेनिफिशरी ट्रस्ट एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें बच्चों के नाम संपत्ति या पैसा ट्रस्ट के माध्यम से सुरक्षित रखा जाता है। चूंकि बच्चे नाबालिग होते हैं, वे अपने पैसों को मैनेज नहीं कर सकते। ऐसे में ट्रस्ट उनके पैसों को सही तरीके से मैनेज करता है और उनकी जरूरतों के अनुसार उन्हें फंड जारी करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रस्ट और विल में क्या अंतर है?
विल में एक बार पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद उस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं रहता। लेकिन ट्रस्ट में आप शर्तें लगा सकते हैं कि बच्चे को कब, कितना और किस उद्देश्य से पैसा मिलेगा। उदाहरण के लिए, आप यह तय कर सकते हैं कि बच्चे को 18 साल की उम्र में एजुकेशन के लिए एक निश्चित राशि मिलेगी और 25 साल की उम्र में शादी के लिए एक अलग राशि।

ट्रस्टी और गार्जियन की भूमिका
ट्रस्टी वह व्यक्ति होता है जो ट्रस्ट को मैनेज करता है। शुरुआत में माता-पिता ट्रस्टी हो सकते हैं, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद कोई अन्य विश्वसनीय व्यक्ति (जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील या परिवार का कोई सदस्य) इसकी जिम्मेदारी संभाल सकता है. 
गार्जियन बच्चे की देखभाल करता है और उसके खर्चों को मैनेज करता है। जब तक बच्चा नाबालिग है, ट्रस्टी गार्जियन को ही पैसा जारी करेगा।

पैसों का मैनेजमेंट कैसे करें?
बच्चे की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पैसों का आवंटन करना चाहिए। उदाहरण के लिए:
शिक्षा: आप गोल्ड की कीमत के आधार पर एक निश्चित राशि तय कर सकते हैं, जो इन्फ्लेशन के साथ एडजस्ट होती रहे।
शादी: एक फिक्स्ड अमाउंट या परसेंटेज तय कर सकते हैं, ताकि बच्चे को जरूरत पड़ने पर पैसा मिल सके।

क्या बाहरी व्यक्ति को ट्रस्टी बनाया जा सकता है?
हां, आप किसी भी विश्वसनीय व्यक्ति (जैसे दोस्त, चार्टर्ड अकाउंटेंट या फाइनेंसियल एडवाइजर) को ट्रस्टी बना सकते हैं। यहां तक कि आप एक ऑडिटर भी नियुक्त कर सकते हैं जो यह सुनिश्चित करे कि ट्रस्टी नियमों का पालन कर रहा है।
किन गलतियों से बचें?

अनुमानित खर्चों को नजरअंदाज न करें: बच्चे के खर्चों का सही अंदाजा लगाएं, न तो बहुत कम राशि तय करें और न ही जरूरत से ज्यादा।
बैकअप ट्रस्टी जरूर रखें: हमेशा एक से अधिक ट्रस्टी नियुक्त करें ताकि आपात स्थिति में कोई जिम्मेदारी संभाल सके।
बच्चे को उम्र के साथ फ्रीडम दें: जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हो, उसे धीरे-धीरे फाइनेंशियल फ्रीडम देनी चाहिए।

पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed