MNRE: सौर ऊर्जा नवाचार के लिए एमएनआरई का नेशनल स्टार्टअप चैलेंज; जीतने वालों को क्या मिलेगा? जानें सबकुछ
ऊर्जा मंत्रालय ने सौर ऊर्जा नवाचार के बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप चैलेंज लॉन्च किया है। इसमें विजेताओं को धनराशि के साथ -साथ एमएनआरई का समर्थन भी मिलेगा। इसमें आवेदन की आखिरी तिथि 20 अगस्त है।
विस्तार
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप चैलेंज लॉन्च किया है। मंत्रालय ने कहा कि इस अनूठी राष्ट्रीय चुनौती का उद्देश्य भारत की छतों पर सौर ऊर्जा (आरटीएस) और वितरित अक्षय ऊर्जा (डीआरई) तंत्र के लिए सफल सामाधानों की पहचान करना और उन्हें समर्थन देना है। इस प्रतियोगिता में नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप्स आवेदन कर सकते हैं। इस चुनौती में ग्रीन टेक, IOT, AI, ब्लॉकचेन, निर्माण, ऊर्जा हार्डवेयर, फिनटेक और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में स्टार्टअप्स की एक विस्तृत श्रृंखला का स्वागत किया गया है।
ये भी पढें: Covid-19: 'हर 6-9 महीनों में लौटता रहेगा कोरोना', कोविड विशेषज्ञ ने सभी लोगों को दी ये जरूरी सलाह
इन्हें इन चार प्रमुख श्रेणियों पर फोकस करना होगा;
- वहनीयता - कम और मध्यम आय वाले घरों के लिए सौर ऊर्जा पैनल ज्यादा किफायती कैसे बनाएं।
- लचीलापन- विशेष रूप से कमजोर और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए डिजास्टर-प्रूफ, ग्रिड स्थिर और साइबर सुरक्षित सोलर सिस्टम।
- समावेशिता- समुदाय आधारित सोलर, वर्चुअल नेट मीटरिंग से दूर-दराज इलाकों में भी पहुँच।
- पर्यावरणीय स्थिरता- सोलर पैनलों की रीसाइकलिंग, जमीन बचाने वाले सिस्टम, और हाइब्रिड ऊर्जा मॉडल ।
विजेताओं को धनराशि के साथ मिलेगा एमएनआरई का समर्थन
इसमें प्रथम स्थान पाने वाले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलगा। वहीं, द्वितीय पुरस्कार के लिए 50 लाख , तृतीय पुरस्कार के लिए 30 लाख रुपये और पांच-पांच लाख रुपये के 10 सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं। इसके साथ ही विजेताओं को एमएनआरई और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) से सपोर्ट मिलेगा, इन्क्यूबेशन सहायता, पायलट कार्यान्वयन के अवसर और डोमेन विशेषज्ञों और निवेशकों का मार्गदर्शन मिलेगा।
20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
इसमें भाग लेने के लिए आप स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है और परिणाम 10 सितंबर, 2025 को घोषित किया जाएंगे।