सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   More than four lakh crore to spent on 35 lakh weddings from November to mid December in india

Report: डेढ़ माह में 35 लाख शादियों पर खर्च होंगे 4.25 लाख करोड़, देश में हर साल खर्च होते हैं 130 अरब डॉलर

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 19 Sep 2024 04:57 AM IST
सार

पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024-25 के बजट में सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने से शादियों में बड़े खर्च को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से सोने की खरीदारी में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। 

विज्ञापन
More than four lakh crore to spent on 35 lakh weddings from November to mid December in india
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में इस साल नवंबर से दिसंबर मध्य तक यानी डेढ़ महीने में 35 लाख शादियां होंगी, जिन पर 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एक साल पहले की समान अवधि में 32 लाख शादियां हुई थीं।

Trending Videos


पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024-25 के बजट में सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने से शादियों में बड़े खर्च को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से सोने की खरीदारी में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। 15 जनवरी से 15 जुलाई के बीच देश में 42 लाख से अधिक शादियों पर 5.5 लाख करोड़ खर्च हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


विवाह पर हर साल खर्च होते हैं 130 अरब डॉलर
रिपोर्ट के मुताबिक, शादियों के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश में हर साल करीब एक करोड़ शादियां होती हैं।  

  • द इकनॉमिस्ट के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह क्षेत्र भारत का चौथा सबसे बड़ा उद्योग है, जो लाखों नौकरियां देता है।
  • देश में शादियों पर हर साल होने वाला खर्च बढ़कर 130 अरब डॉलर (10.88 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गया है।

देश में 25 वेडिंग साइट्स विकसित कर रही सरकार
भारत को अंतरराष्ट्रीय विवाहों के लिए शीर्ष विकल्प के रूप में प्रोत्साहन देकर सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। इस पहल के तहत देशभर में करीब 25 प्रमुख स्थलों को वेडिंग साइट्स के रूप विकसित किया जा रहा है। मेक इन इंडिया अभियान की सफलता के आधार पर इस पहल का लक्ष्य करीब 12.1 अरब डॉलर (एक लाख करोड़ रुपये) का फॉरेक्स प्राप्त करना है, जो वर्तमान में विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग पर खर्च होते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed