सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   new helmet design approved by bis, will gaurd against any accident

नए तरीके के हेलमेट होंगे लांच, ये हैं खासियतें

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 21 Jan 2017 03:10 PM IST
विज्ञापन
new helmet design approved by bis, will gaurd against any accident
हेलमेट - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

हेलमेट पहनने के बाद भी सड़क हादसे में दोपहिया सवार चालकों को सिर पर चोटें लगती है। इसका कारण हेलमेट के डिजाइन में सुरक्षा की फीचर्स न के बराबर होते हैं, जिसकी वजह से लोग दुर्घटना का शिकार आए दिन होते हैं। अब सड़क परिवहन मंत्रालय और बीआईएस ने मिलकर के हेलमेट का नया डिजाइन जारी किया है, जिसमें सुरक्षा के कई खास फीचर्स लाए गए हैं। 

Trending Videos


800 रुपये में मिलेगा नया हेलमेट 

नए डिजाइन वाला हेलमेट दो महीने बाद मार्केट में मिलने लगेगा। सरकार ने इस नए हेलमेट की कीमत भी 700-800 रुपये तय कर दी है, ताकि हर आदमी इसको आसानी से खरीद सके। हेलमेट की बाहरी परत (शैल) मजबूत धातु से बनी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुर्घटना के वक्त सबसे पहले झटका इसी पर पड़ता है। इसको इस तरह से बनाया गया है ताकि इस पर किसी तरह की भारी वस्तु गिरने पर यह चटके और टूट न जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पैडिंग को मजबूत करने के लिए इसमें अच्छी क्वालिटी के थर्माकोल का प्रयोग किया जाएगा, ताकि यह आसानी से शॉकर का काम कर सके। इस पैडिंग के नीचे कपड़े के स्थान पर जाली लगी होगी, जिससे बालों के खराब होने का डर नहीं रहेगा।  

अभी वाइजर के लिए घटिया प्लासटिक का इस्तेमाल होता है। अब नए डिजाइन के हेलमेट में ठोस क्वालिटी के प्लासटिक शीशे का इस्तेमाल होगा, जिससे वाहन चालक को अंधेरे में भी साफ दिखाई देगा। हेलमेट में नीचे की तरफ स्ट्रैप और लॉक होता है। फिलहाल यह भी काफी कमजोर होता है, जिसके कारण अकसर हादसे के वक्त टूट जाता है। इससे हेलमेट के सिर से निकलकर बाहर आने के चांस रहते है, जिससे गंभीर चोट लग जाती है। इस स्ट्रैप को भी काफी मजबूत किया गया है, ताकि इस तरह की दिक्कत वाहन चालक को नहीं आए।     

मार्केट में बिक रहे हेलमेट में है ये खामियां

new helmet design approved by bis, will gaurd against any accident
बच्चे को भी हेलमेट पहनाकर चलने पर ग्रेट पापा के अवार्ड से नवाजते एसपी ट्रैफिक गुंज्याल - फोटो : AmarUjala

अभी मार्केट में जो सस्ते हेलमेट बिक रहे हैं उनमें कई तरह की खामियां हैं। अच्छे सिक्युरिटी फीचर्स के साथ मौजूद नामी कंपनियों के हेलमेट इतने महंगे हैं कि उनको खरीदना आम आदमी के वश में नहीं है। अभी जो हेलमेट बाजार में बिक रहे हैं उनका वजन 500 ग्राम से शुरू होकर के 2.5 किलो तक है।

इसके अलावा गर्मी के मौसम में काफी पसीना भी आता है जिससे सिर के बाल भी झड़ने लगते हैं। इस तरह के हेलमेट से धूल-मिट्टी से भी बचाव न के बराबर होता है। हेलमेट के पेडिंग में भी बहुत कम होती है, जिससे झटके लगने का चांस हमेशा रहता है। हेलमेट के आगे लगा प्लासटिक की शीशा (वाइजर) भी अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है जिससे आंखों पर असर पड़ता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed