Nifty in October: अक्तूबर में निफ्टी के 80 प्रतिशत शेयर मजबूत, जानें किन कंपनियों ने दिखाया दम? कौन कमजोर?
Nifty in October: पिछले एक वर्ष की तुलना में निफ्टी के 65 प्रतिशत घटकों ने बढ़त के साथ कारोबार कारोबार किया। ब्रोकरेज के अनुसार निफ्टी 50 में शामिल अदाणी एंटरप्राइजेस, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
विस्तार
अक्तूबर महीने में निफ्टी फिफ्टी के 80 प्रतिशत शेयराें में बढ़त आई है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। निफ्टी फिफ्टी की 50 कंपनियों में कोल इंडिया पिछले एक वर्ष में और पिछले एक महीने में सबसे बड़ा गेनर रहा है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी 50 के 40 फीसदी शेयर अक्तूबर महीने में बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के 44 प्रतिशत घटकों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
पिछले एक वर्ष की तुलना में निफ्टी के 65 प्रतिशत घटकों ने बढ़त के साथ कारोबार कारोबार किया। ब्रोकरेज के अनुसार निफ्टी 50 में शामिल अदाणी एंटरप्राइजेस, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे। इनमें कोल इंडिया जिसकी वित्तीय वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे अगले हफ्ते आने वाले हैं, उसके शेयरों में पिछले एक वर्ष में 68 प्रतिशत और एक महीने में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजों के साथ एक्सिस बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 24 प्रतिशत की मजबूत दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सबसे ज्यादा 96 प्रतिशत की वृद्धि अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में दिखी।
एचसीएल टेक, एलएंडटी इंफोसिस, यूपीएल, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी और मारुति के शेयरों में अक्टूबर महीने के दौरान आठ से 12 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और दिविज लैब के शेयर सात से तीन प्रतिशत तक टूटे हैं। सेक्टर के आधार पर बात करें तो बैंक और टेक्नोलॉजी सेक्टर की मजबूती से बीते पिछले महीने प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे, जबकि कंज्यूमर गुड्स और मीडिया सेगमेंट्स में कमजोरी दिखी।
पीएसयू बैंक सेक्टर ने मासिक और वार्षिक आधार पर क्रमशः 16 और 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने समकक्ष के दूसरे सेक्टर्स से बढ़िया प्रदर्शन किया है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर महीने में निफ्टी इंडेक्स मासिक आधार पर पांच प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि वार्षिक आधार पर यह चार प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 के शेयरों में भी अक्तूबर में मजबूती आई है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में उसमें लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।