सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   'No contract, no coffee?' Why did Zohran Mamdani call for a boycott of Starbucks? uproar ahead of Red Cup Day.

US: 'नो कॉन्ट्रैक्ट, नो कॉफी', जोहरान ममदानी ने क्यों की स्टारबक्स के बहिष्कार की अपील? रेड कप डे से पहले बवाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 15 Nov 2025 11:08 AM IST
सार

Red Cup Rebellion: स्टारबक्स कर्मचारियों की यह हड़ताल न सिर्फ कॉफी कंपनी के लिए चुनौती है, बल्कि अमेरिका में श्रमिक अधिकारों की बहस को भी तेज कर रही है। वहीं जोहरान ममदानी की अपील के बाद यह आंदोलन और भी राजनीतिक व सामाजिक समर्थन जुटाता दिखाई दे रहा है। पढ़ें क्या है पूरा विवाद?

विज्ञापन
'No contract, no coffee?' Why did Zohran Mamdani call for a boycott of Starbucks? uproar ahead of Red Cup Day.
जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को स्टारबक्स के बहिष्कार की अपील करते हुए लोगों से कहा कि वे हड़ताल पर बैठे यूनियन बारिस्ताओं का साथ दें। ममदानी ने साफ कहा कि जब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, वे खुद भी स्टारबक्स से कॉफी नहीं खरीदेंगे और जनता से भी ऐसा ही करने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'स्टारबक्स के कर्मचारी पूरे देश में एक अनफेयर लेबर प्रैक्टिस स्ट्राइक पर हैं, और एक उचित कॉन्ट्रैक्ट के लिए लड़ रहे हैं। जब तक वे हड़ताल पर हैं, मैं स्टारबक्स नहीं खरीदूंगा। आप भी हमारा साथ दें। नो कॉन्ट्रैक्ट, नो कॉफी।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - ICL Fincorp: आईसीएल फिनकॉर्प का नया एनसीडी इश्यू 17 नवंबर से खुलेगा, 12.62% तक यील्ड
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है 'रेड कप रिबेलियन' हड़ताल?
इसी दिन यूनियन स्टारबक्स वर्कर यूनाइटेड ने एक ओपन-एंडेड हड़ताल शुरू की, जिसे उन्होंने 'रेड कप रिबेलियन' नाम दिया है। यह हड़ताल स्टारबक्स के सालाना रेड कप डे के साथ रखी गई, वह दिन जब कंपनी के स्टोर सबसे ज्यादा भीड़ देखते हैं, क्योंकि ग्राहक फ्री रीयूजेबल हॉलिडे कप लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस हड़ताल में 25 से अधिक अमेरिकी शहरों में कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हुए। वहीं यूनियन ने कहा कि यह स्टारबक्स के इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे लंबी अनुचित श्रम अभ्यास (यूएलपी) हड़ताल बन सकती है। यूनियन ने लोगों से अपील की, 'नो कॉन्ट्रैक्ट, नो कॉफी… हड़ताल के दौरान स्टारबक्स मत खरीदिए!'

क्या हैं कर्मचारियों की मांगें?
यूनियन, जो लगभग 9000 स्टारबक्स बारिस्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है, कहती है कि स्टारबक्स बातचीत से बच रहा है, कंपनी के खिलाफ 1000 से अधिक अनफेयर लेबर प्रैक्टिस शिकायतें नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड (एनएलआरबी) में दर्ज की गई हैं। यूनियन चेतावनी दे चुकी है कि अगर बातचीत आगे नहीं बढ़ी, तो हड़ताल और फैल सकती है। यह 2023 से अब तक यूनियन की चौथी हड़ताल है और 2024 में बने सीईओ ब्रायन निकॉल के कार्यकाल में तीसरी।

यूनियन के आरोपों से स्टारबक्स का इनकार
स्टारबक्स यूनियन के आरोपों से इनकार करती है। कंपनी के अनुसार, यूनियन की मांगें अनुचित हैं, कंपनी पहले ही कर्मचारियों को औसतन 19 डॉलर प्रति घंटा और लाभों समेत 30 डॉलर से अधिक का पैकेज देती है। स्टारबक्स का यह भी कहना है कि वह अपने कर्मचारियों को 'उद्योग में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं' देता है।

यह भी पढ़ें - GST: 645 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का भंडाफोड़; हेराफेरी के लिए फर्जी फर्मों का बुना गया जाल, एक गिरफ्तार

स्टोर बंद होने पर भी विवाद
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बीते महीनों में स्टारबक्स ने देशभर में सैकड़ों स्टोर्स बंद किए, जिनमें 59 यूनियनाइज्ड स्टोर भी शामिल थे। कई बंद स्टोरों को केवल कुछ दिनों का नोटिस ही मिला। पिछले साल भी 'रेड कप डे' की हड़ताल के दौरान कंपनी को करीब 60 स्टोर अस्थायी रूप से बंद करने पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed