सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   NSE and SEBI take a big step to alert investors about scams, World Investor Week begins

Share Market: निवेशकों को घोटालों से सतर्क करने के लिए NSE और सेबी का बड़ा कदम, विश्व निवेशक सप्ताह की शुरुआत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रिया दुबे Updated Tue, 07 Oct 2025 01:29 PM IST
सार

निवेशकों को शेयर मार्केट में निवेश की बुनियादी बातों और धोखाधड़ी व घोटालों की जानकारी देने के लिए सेबी और एनएसई ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत विश्व निवेशक सप्ताह 2025 की शुरुआत की गई है। 

विज्ञापन
NSE and SEBI take a big step to alert investors about scams, World Investor Week begins
भारतीय शेयर बाजार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मिलकर विश्व निवेशक सप्ताह 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत सेबी और एनएसई मिलकर निवेशकों को शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी के साथ निवेश की बुनियादी बातों और धोखाधड़ी व घोटालों की रोकथाम के लिए जानकारी और जागरुकता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेबी अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सर्वे में पाया कि निवेश करने वाले 80 प्रतिशत भारतीय परिवार अधिक इक्विटी जोखिम लेने के  बजाए, पूंजी का संरक्षण सुनिश्चित करना चाहते हैं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: PM-KUSUM: छह साल में 50% लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाई सरकार की सौर ऊर्जा से जुड़ी योजना, केंद्र अब उठाएगा ये कदम

विज्ञापन
विज्ञापन

9.5% भारतीय परिवारों ने इक्विटी में निवेश किया

कांत ने कहा कि 9.5 प्रतिशत भारतीय परिवारों या कहें 3.2 करोड़ परिवारों ने इक्विटी उत्पादों में निवेश किया है या वर्तमान में निवेश कर रहे हैं। इनमें से 60 प्रतिशत निवेशक है और बाकी निष्क्रिय है। उन्होंने कहा सर्वे में सेबी ने पाया कि वर्तमान में देश में 33.7 करोड़ परिवार है और शेष 90.5 प्रतिशत परिवारों में से 53.5 प्रतिशत ऐसे हैं, जो वित्तीय उत्पादों के बारे में जानते हैं लेकिन निवेश नहीं करते हैं। 37 प्रतिशत से अधिक परिवार बाजार उत्पादों को जानते ही नहीं है। ऐसे में वित्तीय जागरुकता कितनी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसमें कोई भी गलत जगह निवेश कर धोखाधड़ी का शिकार न बनें। इसलिए सेबी के सारथी एप के जरिए कई टूल्स शुरू किए गए है।

सारथी एप की विशेषता 

पांडे ने कहा, सेबी के सारथी एप के जरिए निवेशक सही एकाउंट को वेरिफाइ कर सकेंगे। सही एकाउंट जहां वे निवेश के लिए पैसे ट्रांस्फर करते है, सही एकाउंट पर हरे रंग का निशान होगा। दूसरा यूपीआई खाते से ही ट्रांस्जेक्श किए जाने पर जोर होगा। तीसरा सेबी रजिस्ट्रर एप के साथ ही शेयर बाजार में निवेश करने की जानकारी  भी दी जाएगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया, मोबाइल एप और नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों में निवेश की बुनियादी बातों और धोखाधड़ी व घोटालों की रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। सेबी के रिजनल ऑफिस, जो कि छोटे शहरों में मौजूद हैं, वहां अधिकारियों को नियुक्त कर निवेशकों की परेशानियों को दूर किया जाएगा। 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed