सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   OmniCard has launched RuPay On the Go Contactless Key chain in collaboration with NPCI

कॉन्टैक्टलेस भुगतान का नया तरीका: ओमनीकार्ड ने पेश की ऑन-द-गो कीचेन, एनपीसीआई के सहयोग से किया लॉन्च

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Thu, 24 Mar 2022 08:13 PM IST
सार

OmniCard Has Launched RuPay Contactless Keychain: ओमनीकार्ड ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के सहयोग से अपना प्रीमियम रुपे ऑन-द-गो कॉन्टैक्टलेस की-चेन (चाबी का छल्ला) लॉन्च की है। यह एप के साथ प्रीपेड कार्ड की प्राथमिक पेशकश के साथ अपने उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से संपर्क रहित, सुरक्षित और अभिनव भुगतान का अनुभव कराता है।

 

विज्ञापन
OmniCard has launched RuPay On the Go Contactless Key chain in collaboration with NPCI
ओमनीकार्ड कॉन्टैक्टलेस की-चेन लॉन्च। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना महामारी ने जहां एक ओर डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है तो वहीं भुगतान के तरीकों को भी बदल दिया है। अब लोग कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को ज्यादा तरजीह देने लगे है। इस बीच ओमनीकार्ड ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के सहयोग से अपना प्रीमियम रुपे ऑन-द-गो कॉन्टैक्टलेस की-चेन (चाबी का छल्ला) लॉन्च की है। यह एप के साथ प्रीपेड कार्ड की प्राथमिक पेशकश के साथ अपने उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से संपर्क रहित, सुरक्षित और अभिनव भुगतान का अनुभव कराता है।

Trending Videos


टैप करके कर सकेंगे भुगतान
उपयोगकर्ता तुरंत भुगतान करने के लिए किसी भी RuPay कॉन्टैक्टलेस-इनेबल्ड पीओएस मशीन पर की-चेन को ठीक क्रेडिट या डेबिट कार्ड की तरह से ही टैप करके पेमेंट कर सकते हैं। इस की-चेन को ओमनीकार्ड एप के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। इसकी सेटिंग्स में पिन सेट करना, की-चेन को स्थायी रूप से ब्लॉक करना, या फिर इसे सक्रिय/निष्क्रिय करना शामिल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयोगकर्ता की-चेन पर लेन-देन की सीमा को भी निर्धारित कर सकता है। उपयोगकर्ता कई फिल्टर और व्यावहारिक विश्लेषण के साथ संपूर्ण लेनदेन की पूरी हिस्ट्री जांच सकता है। इसके अलावा ओमनीकार्ड एप का उपयोग करके की-चेन में राशि जोड़ने की भी सुविधा दी जाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पैसे और डाटा की सुरक्षा की गारंटी
यह की-चेन है जो कि तेजी से भारत में वायरल हो रहा है। क्योंकि यह सिर्फ एक साधारण चाबी का गुच्छा नहीं है बल्कि एक सुपर कूल भुगतान की-चेन है जो ऑन-द-गो भुगतान करने के लिए वास्तव में संपर्क रहित बेहतरीन अनुभव देती है। इस संबंध में ओमनीकार्ड ने इस की-चेन के उपयोग से पीओएस मशीन के जरिए आसान भुगतान का एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में इसका उपयोग करके एक सफल भुगतान भी दिखाया गया है। ओमनीकार्ड की-चेन का उद्देश्य भुगतान को न केवल तेज और सरल बनाना है, बल्कि यह सुविधाजनक है बल्कि सुपर ट्रेंडी भी है। इस की-चेन को उपयोगकर्ता के पैसे और डाटा की पूर्ण सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेजोड़ सुरक्षा मानकों के साथ बनाया गया है।

अन्य उपकरणों में पेश करने की तैयारी
यह तकनीक से लैस की-चेन भुगतान का एक बियरेबेल साधन है, जो न केवल सुविधाजनक है बल्कि ट्रेंडी और स्टाइलिश भी है। ओमनीकार्ड की योजना बहुत जल्द यूपीआई, एटीएम निकासी और दूसरे अन्य पहनने योग्य उपकरणों को पेश करने की भी है। अभिषेक सक्सेना के अनुसार, हमारा उद्देश्य तकनीक की मदद से अपने उपयोगकर्ता के दैनिक भुगतान का एक अभिन्न अंग बनकर उपयोगकर्ताओं के लिए एक समग्र भुगतान अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हम भुगतान के नए सुविधाजनक और सुरक्षित तरीकों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना चाहते हैं।

बिना पिन के 5000 तक का भुगतान
ओमनीकार्ड के सह-संस्थापक और सीओओ अभिषेक सक्सेना की मानें तो रूपे ऑन-द-गो द्वारा संचालित ओमनीकार्ड की-चेन के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य निरंतर नवाचार के माध्यम से और आपकी सभी भुगतान आवश्यकताओं को एक मंच पर लाकर भारत में नंबर एक भुगतान एप बनना है। अभिषेक सक्सेना ने कहा कि 'टैप एंड गो नया मंत्र है इसलिए अपना ओमनीकार्ड प्राप्त करें और नई क्रांति का हिस्सा बनें।'उपयोगकर्ता बिना पिन डाले 5000 रुपये तक का भुगतान कर सकता है और 5000 रुपये से अधिक के भुगतान के लिए ग्राहकों को अपने पिन के बाद टैप करना होगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed