सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Pakistan may receive $1.2 billion package from IMF, expects deal soon

Pakistan: आईएमएफ से जल्द समझौते की उम्मीद, पाकिस्तान को मिल सकता है 1.2 अरब डॉलर का पैकेज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 10 Oct 2025 01:00 PM IST
सार

पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अगले महीने आईएमएफ बोर्ड की मंजूरी के बाद दोनों कार्यक्रमों से कुल मिलाकर लगभग 1.2 अरब डॉलर की किश्त जारी हो सकती है। 

विज्ञापन
Pakistan may receive $1.2 billion package from IMF, expects deal soon
पाकिस्तान - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईमएफ) के साथ स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट (एसएलए) के जल्द फाइनल होने की उम्मीद कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह समझौता वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब के आगामी अमेरिका दौरे के दौरान संभव है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: The Bonus Market Update: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 25200 के पार

विज्ञापन
विज्ञापन

अंतिम रूप देने से पहले बाकी है यह मुद्दे

रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते को अंतिम रूप देने से पहले बाहरी खाते और बाढ़ से संबंधित नुकसान के सत्यापन पर सहमति जरूरी है। इसके अलावा, केंद्र और प्रांतीय खातों के बीच वित्तीय समायोजन को लेकर भी सहमति बननी बाकी है।


इन मुद्दों को आगामी आईएमएफ-विश्व बैंक वार्षिक बैठकों के दौरान अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, जहां वित्त मंत्री के नेतृत्व में और एसबीपी गवर्नर और एफबीआर चेयरमैन सहित पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताहांत रवाना होगा।

आर्थिक और वित्तीय नीतियों का ज्ञापन

आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि आईएमएफ ने दो सप्ताह की व्यस्तताओं के बाद पाकिस्तान से रवाना होने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से पहले अधिकारियों के साथ आर्थिक और वित्तीय नीतियों के ज्ञापन (एमईएफपी) का मसौदा साझा किया था।

आईएमएफ टीम ने 24 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच कराची और इस्लामाबाद का दौरा किया, जहां विस्तारित फंड सुविधा (EFF) की दूसरी समीक्षा और रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी (RSF) की पहली समीक्षा पर चर्चा हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समझौते के लगभग अंतिम चरण में दो महत्वपूर्ण वित्तीय तालिकाओं पर कुछ संशोधन बाकी हैं। अधिकारी ने कहा कि विदेशी प्रेषण से जुड़ा नया डेटा पाकिस्तान के बाहरी खाते को लेकर देश की स्थिति को और मजबूत करता है।

पाकिस्तान में बढ़ रही महंगाई

उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान फिलहाल अपनी सतर्क मौद्रिक नीति बनाए रखेगा। वहीं, बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन और सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है।

आईएमएफ ने दी चेतावनी

आईएमएफ मिशन ने चेतावनी दी है कि आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए समय पर सुधारात्मक कदम, विशेषकर टैरिफ समायोजन, बेहद जरूरी हैं। सरकार को वादे के अनुसार सब्सिडी जारी करनी होगी और उन प्रांतों को लंबित बिलों का भुगतान करना होगा जहां बाढ़ग्रस्त जिलों में उपभोक्ताओं के बिलों में छूट दी गई थी।

साथ ही, प्रांतों को बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर अपने नकद अधिशेष लक्ष्यों को भी पूरा करना होगा। सरकार विकास निधियों के वितरण में सख्त वित्तीय नीति अपनाएगी, जबकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्य फिलहाल स्थगित रहेंगे।

1.2 अरब डॉलर की किश्त हो सकती है जारी

आईएमएफ ने गुरुवार को जारी अपने एंड-ऑफ-मिशन स्टेटमेंट में कहा कि 37 महीने की विस्तारित फंड सुविधा (EFF) की दूसरी समीक्षा और 28 महीने की आरएसएफ (RSF) की पहली समीक्षा के तहत स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को उम्मीद है कि अगले महीने आईएमएफ बोर्ड की मंजूरी के बाद दोनों कार्यक्रमों से कुल मिलाकर लगभग 1.2 अरब डॉलर की किश्त जारी हो सकती है।

आईएमएफ ने कहा कि कार्यक्रम का क्रियान्वयन मजबूत है और यह सरकार की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है। संस्था ने यह भी बताया कि कई अहम मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और नीति-स्तर की चर्चाओं में शेष मामलों पर जल्द सहमति बनने की उम्मीद है। साथ ही, टीम ने हालिया बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed