{"_id":"618f3c9f0a4188707c4c4dd7","slug":"piyush-goyal-said-signs-of-improvement-in-the-economy-know-how-much-jump-in-fdi-and-exports","type":"story","status":"publish","title_hn":"Economy: पीयूष गोयल बोले- अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, जानें एफडीआई और निर्यात में आया कितना उछाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Economy: पीयूष गोयल बोले- अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, जानें एफडीआई और निर्यात में आया कितना उछाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 13 Nov 2021 09:48 AM IST
सार
Economy: देश में बढ़ते निर्यात और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह जैसे कई संकेतकों से स्पष्ट है कि देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर अग्रसर है।
विज्ञापन
पीयूष गोयल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से कुलांचे भरने लगी है। देश में बढ़ते निर्यात और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह जैसे कई संकेतकों से स्पष्ट है कि देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर अग्रसर है। गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान वस्तुओं का निर्यात 232 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
Trending Videos
एफडीआई प्रवाह 62 फीसदी बढ़ा
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में कुल एफडीआई प्रवाह 62 फीसदी बढ़ गया है। इसके साथ ही अक्तूबर में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले रोजगार में भी इजाफा देखने को मिला है। वहीं विनिर्माण पीएमआई बढ़कर 55.9 हो गया, जबकि सेवा पीएमआई एक दशक के उच्चस्तर 58.4 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक भावनाओं में आया बदलाव
पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि इस सब कारकों के चलते और निवेश में गति आने के कारण वैश्विक भावनाओं में भी बदलाव हुआ है। वैश्विक भावनाएं वाय इंडिया से अब वाय नॉट इंडिया में बदल रही हैं।