पीएनबी ने दी बड़ी सुविधा, एक बचत खाते पर ले सकेंगे तीन डेबिट कार्ड
देश के प्रमुख सरकारी बैंक--पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)-- ने आम ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा देने का एलान किया है। बैंक अपने सभी बचत खाता धारकों को तीन डेबिट कार्ड देगा। बैंक ने कहा है कि इसका इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्य कर सकते हैं।
एक ही खाते से होंगे लिंक होंगे तीनों डेबिट कार्ड
बैंक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जो भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वो अपनी शाखा में जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
You can now avail the facility of 2 additional debit cards for your
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 14, 2019#family members. All the cards work on your primary #DebitCard account. Know more https://t.co/wjm0kvwR1H pic.twitter.com/69DqNX8nod
इन नियमों का करना होगा पालन
बैंक ने कहा है कि खाताधारक के परिवार के सदस्य (माता-पिता, पत्नी और बच्चे) अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं। हालांकि इन कार्ड से पैसा केवल पीएनबी के एटीएम से ही निकलेगा। दूसरे बैंक के एटीएम पर केवल प्राइमरी कार्ड का ही प्रयोग होगा। ग्राहकों को दो अतिरिक्त कार्ड जो मिलेंगे उन पर प्राइमरी कार्ड धारक की डिटेल्स हीं होंगी।
यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो अपना केवाईसी अपडेट रखते हैं, न्यूनतम बैलेंस बनाए रखते हैं और हमेशा अपने अकाउंट से पैसों का लेन-देन करते हैं। नए ग्राहक यह सुविधा पीएनबी में बैंक अकाउंट खोलते समय ले सकते हैं। व्यक्तिगत डेबिट कार्ड के लिए आप बैंक की शाखा में अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत ग्राहक को रूपे और मास्टरकार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे।
कर सकेंगे एक लाख तक का फंड ट्रांसफर
ऐसे कार्डधारक अपने खाते से प्रतिदिन पीएनबी के एटीएम से एक लाख रुपये का फंड ट्रांसफर भी कर सकेंगे। बिना नाम और फोटो वाले डेबिट कार्ड बैंक की शाखा में तुरंत जारी कर दिये जाते हैं, जबकि व्यक्तिगत कार्ड जारी होने में सात से 10 दिनों का समय लगता है।