सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   pnb new facility, saving account holders will get three debit cards

पीएनबी ने दी बड़ी सुविधा, एक बचत खाते पर ले सकेंगे तीन डेबिट कार्ड

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Sat, 15 Jun 2019 01:22 PM IST
विज्ञापन
pnb new facility, saving account holders will get three debit cards
विज्ञापन

देश के प्रमुख सरकारी बैंक--पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)-- ने आम ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा देने का एलान किया है। बैंक अपने सभी बचत खाता धारकों को तीन डेबिट कार्ड देगा। बैंक ने कहा है कि इसका इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्य कर सकते हैं। 

Trending Videos

एक ही खाते से होंगे लिंक होंगे तीनों डेबिट कार्ड

बैंक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जो भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वो अपनी शाखा में जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

इन नियमों का करना होगा पालन

बैंक ने कहा है कि खाताधारक के परिवार के सदस्य (माता-पिता, पत्नी और बच्चे) अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं। हालांकि इन कार्ड से पैसा केवल पीएनबी के एटीएम से ही निकलेगा। दूसरे बैंक के एटीएम पर केवल प्राइमरी कार्ड का ही प्रयोग होगा। ग्राहकों को दो अतिरिक्त कार्ड जो मिलेंगे उन पर प्राइमरी कार्ड धारक की डिटेल्स हीं होंगी। 


 यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो अपना केवाईसी अपडेट रखते हैं, न्यूनतम बैलेंस बनाए रखते हैं और हमेशा अपने अकाउंट से पैसों का लेन-देन करते हैं। नए ग्राहक यह सुविधा पीएनबी में बैंक अकाउंट खोलते समय ले सकते हैं। व्यक्तिगत डेबिट कार्ड के लिए आप बैंक की शाखा में अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत ग्राहक को रूपे और मास्टरकार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे।

कर सकेंगे एक लाख तक का फंड ट्रांसफर

ऐसे कार्डधारक अपने खाते से प्रतिदिन पीएनबी के एटीएम से एक लाख रुपये का फंड ट्रांसफर भी कर सकेंगे। बिना नाम और फोटो वाले डेबिट कार्ड बैंक की शाखा में तुरंत जारी कर दिये जाते हैं, जबकि व्यक्तिगत कार्ड जारी होने में सात से 10 दिनों का समय लगता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed