PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने खुदरा ऋणों की ब्याज दरें 25 आधार अंक घटाई, रेपो रेट में कटौती के बाद लिया फैसला
PNB Interest Rate Reduction: ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने कहा कि ग्राहक 31 मार्च, 2025 तक अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेज़ीकरण शुल्क की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पीएनबी ने कहा है कि होम लोन की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसकी मासिक किस्त करीब 744 रुपये प्रति लाख होती है।
विस्तार
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने खुदरा ऋणों की ब्याज दरें 25 आधार अंकों (बीपीएस) तक घटाने का एलान किया है। इन ऋणों में आवासीय और ऑटो लोन शामिल हैं। पीएनबी ने यह फैसला आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की ओर से रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती के बाद लिया है।
होम, कार, शिक्षा और व्यक्तिगत ऋणों की ब्याज दरों में बदलाव
पीएनबी ने अपने एक बयान में कहा, "जिन उत्पादों के ब्याज दरों में रियायत दी गई है, उनमें होम लोन, कार लोन, शिक्षा और व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं, ताकि ग्राहकों को वित्तपोषण के विविधतापूर्ण विकल्प मिल सके। भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच वर्षों के अंतराल के बाद इसी महीने 07 फरवरी को रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है।
होम लोन की दर घटाकर 8.15% की गई
ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने कहा कि ग्राहक 31 मार्च, 2025 तक अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेज़ीकरण शुल्क की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कहा गया है कि पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।
ऑटो लोन की ब्याज दर 8.50% से होगी शुरू
ऑटो लोन के बारे में कहा गया है कि नई और पुरानी दोनों कारों के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है और ईएमआई 1,240 रुपये प्रति लाख जितनी कम है। सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, पीएनबी 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपये प्रति लाख की शुरुआती ईएमआई की पेशकश कर रहा है। इसमें कहा गया है कि ग्राहक 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत वित्तपोषण का आनंद ले सकते हैं। शिक्षा ऋण के मामले में न्यूनतम कार्ड दर घटाकर 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी गई है।
ग्राहक डिजिटल प्रक्रिया के जरिए ले सकेंगे 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन
ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रक्रिया के जरिए 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। संशोधित दर 11.25 प्रतिशत से शुरू होगी। पीएनबी ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी। इस महीने की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आरबीआई की नीतिगत दर कटौती के अनुरूप आवास सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी।