Q1 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 47% बढ़कर 3,650 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट के भी आंकड़े जारी
Q4 Results: मारुति सुजुकी का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 46.9 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, Q1 राजस्व 9.82% YoY से बढ़कर ₹33,875 करोड़ हो गया, जो ₹34,770 करोड़ के अनुमान से कम हो गया।
विस्तार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 46.9 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, पहली तिमाही का राजस्व सालाना आधार पर 9.82% बढ़कर ₹33,875 करोड़ पर पहुंचा जो ₹34,770 करोड़ के अनुमान से कम है। बुधवार को मारुति सुजुकी के अलावे बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट ने भी अपने नतीजे जारी किए।
पहली तिमाही के लिए मारुति का मार्जिन 12.6% था, जो 12% के अनुमानों से अधिक रहा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 4 पर्सेंट चढ़कर 13,390 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि मोटे तौर पर लागत कम करने, जिंस कीमतों में अनुकूल रहने तथा विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने से कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है।
तिमाही के दौरान, इसने कुल 521,868 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.8% अधिक है। तिमाही में, घरेलू बाजार में बिक्री 451,308 यूनिट थी, जो Q1FY24 में 3.8% से अधिक थी. निर्यात बिक्री 70,560 यूनिट थी, जो Q1FY24 से अधिक 11.6% की वृद्धि थी. मारुति ने मार्जिन में बढ़ोतरी का श्रेय जिंस कीमतों में नरमी, लागत घटाने के प्रयासों, अनुकूल परिचालन लाभ और अनुकूल विदेशी मुद्रा उतार-चढ़ाव को दिया। क्रमिक स्तर पर, इसका लाभ 5.9% नीचे था जबकि शुद्ध बिक्री भी 7.7% गिर गई थी।
कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 10,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह मुनाफा जानकारों के 7,801 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। अप्रैल-जून 2024 की अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व मामूली रूप से बढ़कर 36,465 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 35,983 करोड़ रुपये था।