सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Q1 Results: Maruti Suzuki Profit soars 47% YoY, BoB NII at Rs 11,600 up 5.5% YoY

Q1 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 47% बढ़कर 3,650 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट के भी आंकड़े जारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 31 Jul 2024 05:09 PM IST
सार

Q4 Results: मारुति सुजुकी का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 46.9 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, Q1 राजस्व 9.82% YoY से बढ़कर ₹33,875 करोड़ हो गया, जो ₹34,770 करोड़ के अनुमान से कम हो गया।

विज्ञापन
Q1 Results: Maruti Suzuki Profit soars 47% YoY, BoB NII at Rs 11,600 up 5.5% YoY
मारुति की बलेनो कार - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 46.9 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, पहली तिमाही का राजस्व सालाना आधार पर 9.82% बढ़कर ₹33,875 करोड़ पर पहुंचा जो ₹34,770 करोड़ के अनुमान से कम है। बुधवार को मारुति सुजुकी के अलावे बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट ने भी अपने नतीजे जारी किए।

Trending Videos


पहली तिमाही के लिए मारुति का मार्जिन 12.6% था, जो 12% के अनुमानों से अधिक रहा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 4 पर्सेंट चढ़कर 13,390 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि मोटे तौर पर लागत कम करने, जिंस कीमतों में अनुकूल रहने तथा विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने से कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तिमाही के दौरान, इसने कुल 521,868 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.8% अधिक है। तिमाही में, घरेलू बाजार में बिक्री 451,308 यूनिट थी, जो Q1FY24 में 3.8% से अधिक थी. निर्यात बिक्री 70,560 यूनिट थी, जो Q1FY24 से अधिक 11.6% की वृद्धि थी. मारुति ने मार्जिन में बढ़ोतरी का श्रेय जिंस कीमतों में नरमी, लागत घटाने के प्रयासों, अनुकूल परिचालन लाभ और अनुकूल विदेशी मुद्रा उतार-चढ़ाव को दिया। क्रमिक स्तर पर, इसका लाभ 5.9% नीचे था जबकि शुद्ध बिक्री भी 7.7% गिर गई थी।

कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 10,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह मुनाफा जानकारों के 7,801 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। अप्रैल-जून 2024 की अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व मामूली रूप से बढ़कर 36,465 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 35,983 करोड़ रुपये था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed