{"_id":"67e3fdb6cb28b4cfee0326cd","slug":"rbi-releases-schedule-of-mpc-meetings-for-fy26-know-all-updates-about-rbi-mpc-schedule-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"RBI MPC: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए एमपीसी का कार्यक्रम किया जारी, अप्रैल में 7 से 9 के बीच होगी बैठक","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
RBI MPC: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए एमपीसी का कार्यक्रम किया जारी, अप्रैल में 7 से 9 के बीच होगी बैठक
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नविता स्वरूप
Updated Wed, 26 Mar 2025 06:44 PM IST
सार
RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेपो रेट निर्धारित करने के लिए होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक का शिड्यूल जारी कर दिया है। नए वित्तीय वर्ष में एमपीसी की पहली बैठक 7 और 9 अप्रैल 2025 के बीच होगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
आरबीआई
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ब्याज दर निर्धारित करने के लिए होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठकों की तारीख का एलान कर दिया है।आरबीआई नए वित्त वर्ष में 7 और 9 अप्रैल 2025 को अपनी पहली बैठक करेगा। जिसमें 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए कुछ छह मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठकें होंगी। रिजर्व बैंक ने इससे पहले 5 से 7 फरवरी तक आयोजित अपनी बैठक में पांच साल के बाद ब्याज दरों में कटौती की थी।
Trending Videos
Market Closing: शेयर बाजार में सात दिनों से जारी बढ़त पर ब्रेक; सेंसेक्स 729 अंक टूटा, निफ्टी 23500 के नीचे
विज्ञापन
विज्ञापन
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में फरवरी 2025 में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी और इसे 6.25 प्रतिशत कर दिया है। मई 2020 के बाद यह पहली कटौती थी। बाजार विशेषज्ञ अप्रैल में होने वाली एमपीसी की बैठक में एक और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
Survey: सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, भारत छोड़कर दूसरे देश में बसना चाहते हैं 100 में से 22 अरबपति
फरवरी में हुई एमपीसी की बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्राा ने अनुमान लगाया कि अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और मुद्रास्फीति दर घटकर 4.2 प्रतिशत रह जाएगी। अप्रैल के बाद आरबीआई अपनी अगली बैठक 4-6 जून 2025 को होगी उसके बाद तीसरी एमपीसी बैठक 5-7 अगस्त 2025 को होगी और अंतित तीन बैठकें 29-30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2025 उसके बाद 3,4 और 5 दिसंबर 2025 को होगी उसके और 4,5,6 फरवरी 2026 को होगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन