सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   RBI's monetary policy committee meeting begins, possibility of reduction in interest rates

RBI: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू; ब्याज दरों में कटौती की संभावना, 6 जून को आएगा फैसला

बिजनेस डेस्क, अमर उजाल, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 04 Jun 2025 12:38 PM IST
सार

RBI June 2025 MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस नीतिगत बैठक से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। एमपीसी में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को देंगे। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
RBI's monetary policy committee meeting begins, possibility of reduction in interest rates
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को मुंबई में शुरू हुई। इस बैठक में नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा। मौद्रिक नीति समिति के निर्णय की घोषणा 6 जून को होगी। केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा इसका एलान करेंगे।

Trending Videos

घटती महंगाई के बीच यह बैठक है अहम 

यह नीतिगत बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में महंगाई में लगातार नरमी दिखी है। संख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय के डेटा के अनुसार, भारत में खुदरा महंगाई अप्रैल में घटकर घटकर 3.16 प्रतिशत हो गई। यह मार्च में 3.34 प्रतिशत थी। चूंकि महंगाई दर 4 प्रतिशत से कम है। ऐसे में समिति नीतिगत फैसला लेते समय इसे ध्यान में रख सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ब्याज दरों में कटौती की संभावना- एसबीआई रिपोर्ट 

भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई के इस बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। ब्याज दरों में 50 आधार अंक तक की कटौती हो सकती है। एसबीआई को विश्वास है कि इस कटौती से क्रेडिट साइक्ल को पुनर्जीवित किया जा सकेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसमें कहा गया था कि ढील देने के लिए ब्याज दरों में 100 आधार अंकों तक की कटौती हो सकती है। 

फरवरी और अप्रैल में हुई थी ब्याज दरों में कटौती 

पिछली एमपीसी बैठक में केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंक यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। इससे रेपो रेट 6.25 से घटकर 6 प्रतिशत हो गया। यह बैठक साल 2025 में 7,8 और 9 अप्रैल को हुई थी। फरवरी 2025 में भी ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की थी। इससे रेपो रेट 6.5 से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया था। लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती और महंगाई में कमी आने के बाद, अर्थशास्त्री कि इस बैठक पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed