सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   RBI to set up Fraud Registry to prevent banking frauds will increase security of customers

Banking Fraud: बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए फ्रॉड रजिस्ट्री की स्थापना करेगा RBI, ग्राहकों की बढ़ेगी सुरक्षा

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 30 Aug 2022 04:17 AM IST
सार

आरबीआई के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि फ्रॉड रजिस्ट्री’ की मदद से धोखाधड़ी वाली वेबसाइट, फोन नंबर, विभिन्न तरीकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डाटाबैंक से जालसाज दोबारा धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगे क्योंकि इन वेबसाइट या फोन नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

विज्ञापन
RBI to set up Fraud Registry to prevent banking frauds will increase security of customers
RBI - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने और ग्राहकों के सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने के तहत आरबीआई ‘फ्रॉड रजिस्ट्री’ (धोखाधड़ी पंजीयक) की स्थापना पर विचार कर रहा है। इसकी मदद से धोखाधड़ी वाली वेबसाइट, फोन नंबर, विभिन्न तरीकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

Trending Videos


आरबीआई के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि इस डाटाबैंक से जालसाज दोबारा धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगे क्योंकि इन वेबसाइट या फोन नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हम भुगतान, निपटान व पर्यवेक्षण जैसे आरबीआई के विभिन्न विभागों सहित सभी हितधारकों से बात कर रहे हैं। भुगतान प्रणाली के प्रतिभागियों को इस डाटाबेस तक सीधी पहुंच दी जाएगी। हालांकि, फ्रॉड रजिस्ट्री’ की स्थापना के लिए कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मूल निवेश कंपनी के ग्राहक अब लोकपाल के दायरे में
शर्मा ने कहा, मूल निवेश कंपनी के ग्राहक केंद्रीय बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी-आईओएस), 2021 के तहत आएंगे। लोकपाल योजना के तहत दर्ज शिकायतों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, 2021-22 के दौरान 4.18 लाख शिकायतें मिलीं। इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 3.82 लाख शिकायतें मिली थीं। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की शिकायतों में 97.9 फीसदी मामलों का निपटारा किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र का राष्ट्रीय आय में सिर्फ 20 फीसदी योगदान

देश के सार्वजनिक क्षेत्र का राष्ट्रीय आय में सिर्फ 20 फीसदी योगदान है, लेकिन कुल वेतन में यह क्षेत्र 40 फीसदी योगदान देता है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा, 2020-21 में खत्म होने वाले दशक के दौरान सकल मूल्यवर्धन में सार्वजनिक क्षेत्र की औसत हिस्सेदारी 19.2% रही, लेकिन वेतन में हिस्सेदारी 39.2 फीसदी थी। 2012-21 में मौजूदा कीमतों पर मजदूरी 10.4 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी। 

एनडीटीवी ने वॉरंट को इक्विटी में बदलने पर मांगा स्पष्टीकरण
एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणय और राधिका रॉय पर जारी पाबंदी के बीच एनडीटीवी की प्रवर्तक  इकाई आरआरपीआर होल्डिंग लि. ने सेबी से विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट (वीसीपीएल) मामले में चीजें स्पष्ट करने की मांग की है। उसने यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या नियामक के पूर्व के आदेश के तहत वीसीपीएल को जारी वॉरंट को इक्विटी शेयर में बदलने पर पाबंदी बनी हुई है। संस्थापकों पर पाबंदी 26 नवंबर, 2022 को खत्म हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed