सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Real Estate: Housing sales increased marginally in eight cities, while Delhi-NCR declined by 14%

Real Estate: आठ शहरों में मामूली बढ़ी मकानों की बिक्री, दिल्ली-एनसीआर में 14 फीसदी घटी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 06 Nov 2025 03:54 AM IST
सार

मजबूत मांग के दम पर शीर्ष आठ आवासीय बाजारों में मकानों की कीमतों में जुलाई-सितंबर तिमाही में सात से 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में कीमतें सबसे अधिक 19 फीसदी बढ़ी हैं। इसकी प्रमुख वजह बेहतर बुनियादी ढांचों में सुधार के कारण लग्जरी संपत्तियों की मांग है।

विज्ञापन
Real Estate: Housing sales increased marginally in eight cities, while Delhi-NCR declined by 14%
रियल एस्टेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री मामूली बढ़कर 96,827 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 14 फीसदी घटी है। एक साल पहले की समान अवधि में आठ शहरों में 96,544 मकान बिके थे। जुलाई-सितंबर तिमाही में नई आवासीय परियोजनाओं की पेशकश एक साल पहले के 91,863 से बढ़कर 94,419 इकाई पहुंच गई।

Trending Videos


रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगलूरू में मकानों की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 13,688 इकाई पहुंच गई। चेन्नई में यह 51 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,389 इकाई रही। कोलकाता में 43 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4,007 मकान बिके, जबकि हैदराबाद में 5 फीसदी बढ़कर 12,138 इकाई पहुंच गई। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में मकानों की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी घटकर 8,668 इकाई रह गई। मुंबई में चार फीसदी गिरावट के साथ 28,690 मकान बिके। अहमदाबाद और पुणे में मकानों की बिक्री 11-11 फीसदी घटकर क्रमशः 8,297 और 15,950 इकाई रह गई।  
विज्ञापन
विज्ञापन


बढ़ती कीमतों ने किफायती मकानों की मांग पर डाला असर
हाउसिंग डॉटकॉम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी आरईए इंडिया के सीईओ प्रवीण शर्मा ने कहा, पिछले पांच वर्षों में लगातार बढ़ती कीमतों ने किफायती आवासीय श्रेणी में आने वाली मांग पर खासा असर डाला है। प्रीमियम एवं उच्च श्रेणी के आवासीय मांग और आपूर्ति मजबूत है, लेकिन किफायती आवासीय श्रेणी में आपूर्ति सीमित है। डेवलपर को इस श्रेणी में आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

जुलाई-सितंबर में 19 फीसदी तक बढ़े घरों के दाम
मजबूत मांग के दम पर शीर्ष आठ आवासीय बाजारों में मकानों की कीमतों में जुलाई-सितंबर तिमाही में सात से 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में कीमतें सबसे अधिक 19 फीसदी बढ़ी हैं। इसकी प्रमुख वजह बेहतर बुनियादी ढांचों में सुधार के कारण लग्जरी संपत्तियों की मांग है।

रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगलूरू और हैदराबाद में कीमतें क्रमशः 15 फीसदी एवं 13 फीसदी बढ़ी हैं। अहमदाबाद में कीमतें 7.9 फीसदी, चेन्नई में 9 फीसदी और कोलकाता में 8 फीसदी बढ़ी हैं। मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में दाम क्रमश: 7 फीसदी एवं 9 फीसदी बढ़े हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना 15 फीसदी और तिमाही 12.6 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि बंगलूरू के मजबूत बाजार बुनियादी ढांचे और मकान खरीदारों के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की लगातार बढ़ती वृद्धि अल्पकालिक तेजी के बजाय बाजार के मजबूत होते बुनियादी ढांचे को स्पष्ट दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed