सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Retirement Planning: At what age is it right to plan for retirement? What mistakes do people often make?

Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए किस उम्र से प्लानिंग करना होगा सही? अक्सर लोग करते हैं क्या गलती?

The Bonus द बोनस
Updated Wed, 04 Jun 2025 08:11 PM IST
सार

Retirement के लिए सेविंग्स करना चाहते हैं तो Mutual Funds एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए कैसी रणनीति अपनानी चाहिए? ProMore की डायरेक्टर निशा सांघवी से समझिए।

विज्ञापन
Retirement Planning: At what age is it right to plan for retirement? What mistakes do people often make?
रिटायरमेंट प्लान - फोटो : द बोनस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में औसत आयु 28 साल है, और अगले 30-35 सालों में यह युवा आबादी बूढ़ी हो जाएगी, इसलिए रिटायरमेंट की प्लानिंग आज से शुरू करना जरूरी है। 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू करना एक समझदारी भरा कदम है। इस उम्र में लोग अक्सर शादी, बच्चे, घर और गाड़ी जैसी जिम्मेदारियां पूरी कर चुके होते हैं और अब भविष्य की ओर देखते हैं। अगर आपका मासिक खर्च 30,000 रुपए है, तो 60 साल की उम्र तक रिटायरमेंट के लिए कितने कॉर्पस की जरूरत होगी और इसे म्यूचुअल फंड के जरिए कैसे हासिल किया जा सकता है, इस पर विस्तार से बता रही हैं, प्रोमोर की डायरेक्टर निशा सांघवी। 

Trending Videos

रिटायरमेंट के लिए जरूरी फंड का अनुमान

निशा सांघवी कहती हैं कि 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट की योजना बनाते समय सबसे बड़ी गलती यह होती है कि लोग महंगाई (इनफ्लेशन) को ध्यान में नहीं रखते। अगर आपका वर्तमान मासिक खर्च 30,000 रुपए है, तो 6 फीसद वार्षिक इनफ्लेशन के साथ 60 साल की उम्र तक यह खर्च बढ़कर 1,28,756 रुपए प्रति माह हो जाएगा। यह राशि हर साल 6 फीसद की दर से बढ़ती रहेगी। मान लें कि 60 साल की उम्र में आप रिटायर हो जाते हैं, नया निवेश बंद कर देते हैं, और कोई नई आय या पेंशन नहीं है, तो आपको 60 से 90 साल तक के खर्चों के लिए 2.33 करोड़ रुपए का कॉर्पस चाहिए होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

म्यूचुअल फंड के जरिए रिटायरमेंट प्लानिंग

2.33 करोड़ रुपए का कॉर्पस सुनकर बड़ा लग सकता है, लेकिन इसे हासिल करना मुश्किल नहीं है। अगर आप 35 साल की उम्र से हर महीने 15,000 रुपए की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करते हैं, तो 25 साल में यह राशि 60 साल की उम्र तक 2.33 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। यह कॉर्पस 60 से 90 साल तक आपकी वर्तमान जीवनशैली को बनाए रखने के लिए पेंशन देगा। इसके लिए सिस्टमैटिक विथड्रॉल प्लान (SWP) का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपको नियमित आय सुनिश्चित करेगा।

लंबी अवधि की रणनीति का महत्व

रिटायरमेंट प्लानिंग में लंबी अवधि का निवेश महत्वपूर्ण है। भारत एक युवा राष्ट्र है, लेकिन अगले कुछ दशकों में यह आबादी बूढ़ी हो जाएगी। 35 साल की उम्र में निवेश शुरू करना एक अच्छा समय है, क्योंकि आपके पास 25 साल का समय होता है। इस दौरान नियमित निवेश और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ आपको बड़ा कॉर्पस बनाने में मदद करेगा। म्यूचुअल फंड के जरिए यह रणनीति अपनाकर आप भविष्य में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी अपनी जीवनशैली को बनाए रख सकते हैं।


पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed