सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Rs 1028 crore came into Gold ETF investment reached highest level of 16 months in August business News update

Business: गोल्ड ईटीएफ में आए 1028 करोड़, अगस्त में 16 माह के सर्वोच्च स्तर पर निवेश, पढ़ें व्यापार की खबरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: जलज मिश्रा Updated Tue, 19 Sep 2023 07:02 AM IST
सार

गोल्ड ईटीएफ में खातों की कुल संख्या अगस्त में 20,500 बढ़कर 47.95 लाख पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि सोने से संबंधित फंड में निवेशकों का रुझान बना हुआ है। गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य (एयूएम) चार फीसदी बढ़कर 24,318 करोड़ रुपये रहा है।

विज्ञापन
Rs 1028 crore came into Gold ETF investment reached highest level of 16 months in August business News update
व्यापार समाचार - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में लगातार ब्याज दरें बढ़ने से गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अगस्त में निवेशकों ने 1,028 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह 16 महीने में सबसे अधिक निवेश है। इससे पहले अप्रैल, 2022 में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश आया था। जुलाई में 456 करोड़ रुपये आए थे।
Trending Videos


अप्रैल-जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इससे पहले तीन तिमाहियों तक निवेशकों ने पैसे निकाले थे। मार्च तिमाही में 1,243 करोड़, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। दुनिया भर में महंगाई अभी भी अनुमान से ज्यादा है। वृद्धि दर भी धीमी है। ऐसे में सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। गोल्ड ईटीएफ में खातों की कुल संख्या अगस्त में 20,500 बढ़कर 47.95 लाख पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि सोने से संबंधित फंड में निवेशकों का रुझान बना हुआ है। गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य (एयूएम) चार फीसदी बढ़कर 24,318 करोड़ रुपये रहा है। एक गोल्ड ईटीएफ की यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एलआईसी एजेंटों और कर्मियों को अब पांच लाख ग्रेच्युटी
वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा तथा पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को इसे मंजूरी दे दी। इसके अनुसार, एजेंट के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। इसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है। फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रावधान है। एजेंट के टर्म बीमा कवर की सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है। कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है। एलआईसी के 13 लाख एजेंट और एक लाख कर्मचारी हैं।

भारतीय खाद्य व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप
देशभर के व्यापार संघों और विक्रेताओं के संगठन इंडियन सेलर्स कलेक्टिव ने भारत में जारी की गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट पर गंभीर चिंता जताई है। संगठन के समन्वयक अभय राज मिश्रा ने कहा, यह कंपनियां भारत की पारंपरिक खाद्य व्यवस्था को कमजोर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में प्रस्ताव है कि जीरो-शुगर कार्बोनेटेड पेय को जीएसटी के मामले में अन्य कार्बोनेटेड पेय की तरह नहीं माना जाना चाहिए। संगठन ने कहा, यह रिपोर्ट बहुराष्ट्रीय खाद्य कंपनियों की ओर से जारी करवाई गई एक प्रॉक्सी रिपोर्ट है।

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.5 फीसदी बढ़कर 8.65 लाख करोड़
कॉरपोरेट्स की ओर से बेहतर अग्रिम कर की बदौलत शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अब तक 23.51 फीसदी बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें कॉरपोरेट आय कर 4.16 लाख करोड़, पर्सनल आय कर और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि अभी तक अग्रिम कर संग्रह 2.94 लाख करोड़ से 21 फीसदी बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये रहा है। अब तक करदाताओं को 1.22 लाख करोड़ का रिफंड भी दिया गया है।

टाटा मोटर्स 3 फीसदी तक बढ़ाएगी कीमत
टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमत एक अक्तूबर से तीन फीसदी तक बढ़ा देगी। कच्ची सामग्री की कीमतों में तेजी से उसे कीमतें बढ़ानी होगी। यह कीमत सभी रेंज के वाहनों पर बढ़ेगी। इस साल अप्रैल से पांच फीसदी तक भाव बढ़ चुका है। 

एनटीपीसी बैटरी खनिज का करेगी आयात
बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की खनन शाखा लिथियम, कोबाल्ट और निकल जैसे बैटरी खनिज के लिए विदेशों से आयात करेगी। सूत्रों ने कहा, हम महत्वपूर्ण खनिजों, विशेष रूप से लिथियम, निकल और कोबाल्ट में विविधता लाने के इच्छुक हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed