{"_id":"686c3e1ee8233a2e7100cafb","slug":"sebi-study-reveals-91-percent-retail-traders-incur-losses-in-derivatives-trade-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"SEBI: शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों ने 2024-25 में गंवाए 1.06 लाख करोड़; डेरिवेटिव ट्रेड पर सेबी का खुलासा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SEBI: शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों ने 2024-25 में गंवाए 1.06 लाख करोड़; डेरिवेटिव ट्रेड पर सेबी का खुलासा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शिव शुक्ला
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:07 AM IST
विज्ञापन
सार
वित्तीय वर्ष 25 में फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) में ट्रेड करने वाले विशेष रिटेल निवेशकों की संख्या सालाना आधार पर 20 फीसदी घटी है। हालांकि, दो वर्ष पहले की तुलना में अब भी यह 24 फीसदी ज्यादा है।

सेबी
- फोटो : पीटीआई
विस्तार
वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेयर बाजार में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट (ईडीएस) में लगभग 91 फीसदी खुदरा निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। बाजार नियामक सिक्यिूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के अध्ययन में यह आंकड़े सामने आए हैं। 2024-25 में इसी तरह की प्रवृत्ति देखने को मिली थी। सेबी ने सोमवार को जारी अध्ययन में कहा कि वर्ष 2025 में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में भारत के छोटे खुदरा निवेशकों का शुद्ध घाटा 41 फीसदी बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सेबी का यह अध्ययन उन मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि पिछले साल 1 अक्तूबर को बाजार नियामक की तरफ से इक्विटी डेरिवेटिव ढांचे को मजबूत करने के लिए किए गए उपायों बाद निवेशकों का घाटा कम होना शुरू हो गया है। सेबी ने अपने उपायों के प्रभाव को जानने के लिए दिसंबर 2024 से मई 2025 की अवधि के सभी निवेशकों और रिटेल ट्रेडर्स की ट्रेडिंग का विश्लेषण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेबी ने कहा, छोटे निवेशकों और रिटेल ट्रेडर्स को बचाने के लिए सेबी ने जो उपाय किए थे उनमें लॉट साइज को बढ़ाना भी शामिल था। नियामक ने कहा कि सख्त उपायों के परिणामस्वरूप प्रीमियम शर्तों के अनुसार इंडेक्स ऑप्शन टर्नओवर में साल-दर-साल 9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि दो साल पहले की तुलना में प्रीमियम शर्तों के अनुसार इंडेक्स ऑप्शन वॉल्यूम में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है।
रिटेल निवेशकों की संख्या कम हुई
वित्तीय वर्ष 25 में फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) में ट्रेड करने वाले विशेष रिटेल निवेशकों की संख्या सालाना आधार पर 20 फीसदी घटी है। हालांकि, दो साल पहले की तुलना में अब भी यह 24 फीसदी ज्यादा है। वहीं, प्रीमियम संदर्भ में रिटेल टर्नओवर 11 फीसदी कम हुआ है लेकिन दो वर्षों में इसमें 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।