सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SEBI study reveals 91 Percent retail traders incur losses in derivatives trade

SEBI: शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों ने 2024-25 में गंवाए 1.06 लाख करोड़; डेरिवेटिव ट्रेड पर सेबी का खुलासा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 08 Jul 2025 03:07 AM IST
विज्ञापन
सार

वित्तीय वर्ष 25 में फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) में ट्रेड करने वाले विशेष रिटेल निवेशकों की संख्या सालाना आधार पर 20 फीसदी घटी है। हालांकि, दो वर्ष पहले की तुलना में अब भी यह 24 फीसदी ज्यादा है।

SEBI study reveals 91 Percent retail traders incur losses in derivatives trade
सेबी - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेयर बाजार में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट (ईडीएस) में लगभग 91 फीसदी खुदरा निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। बाजार नियामक सिक्यिूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के अध्ययन में यह आंकड़े सामने आए हैं। 2024-25 में इसी तरह की प्रवृत्ति देखने को मिली थी। सेबी ने सोमवार को जारी अध्ययन में कहा कि वर्ष 2025 में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में भारत के छोटे खुदरा निवेशकों का शुद्ध घाटा 41 फीसदी बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सेबी का यह अध्ययन उन मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि पिछले साल 1 अक्तूबर को बाजार नियामक की तरफ से इक्विटी डेरिवेटिव ढांचे को मजबूत करने के लिए किए गए उपायों बाद निवेशकों का घाटा कम होना शुरू हो गया है। सेबी ने अपने उपायों के प्रभाव को जानने के लिए दिसंबर 2024 से मई 2025 की अवधि के सभी निवेशकों और रिटेल ट्रेडर्स की ट्रेडिंग का विश्लेषण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेबी ने कहा, छोटे निवेशकों और रिटेल ट्रेडर्स को बचाने के लिए सेबी ने जो उपाय किए थे उनमें लॉट साइज को बढ़ाना भी शामिल था। नियामक ने कहा कि सख्त उपायों के परिणामस्वरूप प्रीमियम शर्तों के अनुसार इंडेक्स ऑप्शन टर्नओवर में साल-दर-साल 9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि दो साल पहले की तुलना में प्रीमियम शर्तों के अनुसार इंडेक्स ऑप्शन वॉल्यूम में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है।

रिटेल निवेशकों की संख्या कम हुई
वित्तीय वर्ष 25 में फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) में ट्रेड करने वाले विशेष रिटेल निवेशकों की संख्या सालाना आधार पर 20 फीसदी घटी है। हालांकि, दो साल पहले की तुलना में अब भी यह 24 फीसदी ज्यादा है। वहीं, प्रीमियम संदर्भ में रिटेल टर्नओवर 11 फीसदी कम हुआ है लेकिन दो वर्षों में इसमें 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed