{"_id":"67f0e50722f8da327e0a5698","slug":"senate-gop-approves-framework-for-trump-s-tax-breaks-spending-cuts-after-all-night-session-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: सीनेट जीओपी ने पूरी रात चले सत्र के बाद ट्रंप के कर छूट व खर्च कटौती के प्लान को दी मंजूरी, जानें सबकुछ","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
US: सीनेट जीओपी ने पूरी रात चले सत्र के बाद ट्रंप के कर छूट व खर्च कटौती के प्लान को दी मंजूरी, जानें सबकुछ
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/वाशिंगटन
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 05 Apr 2025 01:38 PM IST
सार
America: ट्रम्प की व्यापक टैरिफ घोषणाओं के बाद अमेरिकी शेयर बुरी तरह से पिट गए हैं और अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है। विशेषज्ञ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती लागत और संभावित मंदी के खतरों की चेतावनी दे रहे हैं। इस मसले पर कुछ रिपब्लिकन ने भी चिंता व्यक्त की है। इस बीच, सीनेट रिपब्लिकन ने देर तक चली बैठक के एक ट्रंप प्रशासन के एक अहम प्रस्ताव के ढांचे को मंजूरी दे दी है। आइए इस बारे में जानें।
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के सीनेट रिपब्लिकन (जीओपी) ने रात भर और शनिवार सुबह तक काम किया और ट्रंप प्रशासन के कई खरब डॉलर के कर छूट और खर्च में कटौती के ढांचे को मंजूरी दे दी। डेमोक्रेटिक विपक्ष के कड़े रुख को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मसौते को "बड़ा, सुंदर विधेयक" बताया। ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव को 48 के मुकाबले 51 वोटों से मंजूरी दी गई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: US Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से बाजार तार-तार, वैश्विक मंदी के डर से डॉव समेत सभी सूचकांकों पर बिकवाली हावी
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रम्प की व्यापक टैरिफ घोषणाओं के बाद अमेरिकी शेयर बुरी तरह से पिट गए हैं और अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है। विशेषज्ञ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती लागत और संभावित मंदी के खतरों की चेतावनी दे रहे हैं। इस मसले पर कुछ रिपब्लिकन ने भी चिंता व्यक्त की है।
सीनेट रिपब्लिकन की मंजूरी मिलने से आने वाले महीनों में रिपब्लिकन के लिए रास्ता साफ हो गया है कि वे डेमोक्रेट्स की आपत्तियों के बावजूद कांग्रेस के दोनों सदनों से कर कटौती विधेयक को पारित कराने की कोशिश करें। सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून, आर.एस.डी. ने शुक्रवार की रात कहा, "मतदान शुरू हो जाने दीजिए।" शुक्रवार की शाम को वोट-ए-रामा नामक प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान, पैकेज में लगभग दो दर्जन संशोधनों पर वोटिंग की गई। जिसका बचाव जीओपी सीनेटरों को अगले वर्ष के मध्यावधि चुनावों से पहले करना होगा।
ये भी पढ़ें: Tariffs: विनिर्माण हब बनेगा भारत, बड़े स्तर पर वैश्विक कंपनियां आएंगी; अमेरिकी टैरिफ देश के लिए आपदा में अवसर
दूसरी ओर, डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन पर मेडिकेड और पोषण सहायता जैसे प्रमुख सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती करने का आधार तैयार करने का आरोप लगाया, ताकि 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के कर कटौती के लिए भुगतान किया जा सके। न्यूयॉर्क के सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा, "ट्रम्प की नीतियां एक आपदा हैं।"
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन