{"_id":"6951f988d0c25595330de135","slug":"sensex-opening-bell-share-market-bse-sensex-nse-nifty-share-market-news-and-updates-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market News: हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी; शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
The Bonus Market News: हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी; शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:16 AM IST
सार
सोमवार के शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.24 अंक बढ़कर 85,063.69 पर पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 26,058.30 अंक पर खुला। शुरुआत कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट दर्ज की गई। जानिए भारत और दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों का हाल
विज्ञापन
भारतीय शेयर बाजार (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की। हालांकि, बाद में एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा निरंतर खरीदारी के चलते इनमें तेजी आई।
Trending Videos
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 22.24 अंक बढ़कर 85,063.69 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी मामूली 16 अंक बढ़कर 26,058.30 पर पहुंच गया। बाद में, बीएसई का बेंचमार्क 105.17 अंक बढ़कर 85,140.33 पर और निफ्टी 35 अंक बढ़कर 26,080.45 पर कारोबार कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी कंपनियों को कितना नफा-नुकसान
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और मारुति सबसे बड़े लाभ कमाने वालों में शामिल थीं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक पिछड़ने वालों में शामिल थे।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहा था।
बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों का हाल-
सर्वाधिक मुनाफे और नुकसान वाली निफ्टी की पांच कंपनियां-
पिछले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट रुख के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,772.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 1.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 61.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ। निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर आ गया।