दिल्ली-मुंबई के लोगों को सुविधा: स्पाइसजेट शुरू करेगी बैंकॉक के लिए छह उड़ानें, 10 मार्च से होंगी रवाना
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 25 Feb 2022 03:56 PM IST
सार
SpiceJet To Start Six Bangkok Flights: स्पाइसजेट 10 मार्च से बैंकॉक के लिए छह उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी की ओर ये जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ये उड़ानें थाई राजधानी के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से रवाना होंगी। इसमें कहा गया कि एयरलाइन सभी भारत-बैंकॉक उड़ानों को संचालित करने के लिए बी 737 विमान तैनात करेगी।
विज्ञापन
स्पाइस जेट
- फोटो : social media