सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SpiceJet to add Airbus A340 to its fleet, lease agreement signed

SpiceJet: स्पाइसजेट अपने बेड़े में एयरबस A340 को करेगी शामिल, लीज एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 26 Sep 2025 02:27 PM IST
सार

 स्पाइसजेट ने सितंबर के अंत तक अपने बेड़े में एक वाइड-बॉडी एयरबस ए 340 विमान को शामिल करने के लिए एक लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एयरलाइन की विस्तार रणनीति में एक बड़ा कदम है। स्पाइसजेट का उद्देश्य इस विमान के शामिल होने से उभरती यात्री मांग को पूरा करना और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

विज्ञापन
SpiceJet to add Airbus A340 to its fleet, lease agreement signed
Spicejet - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पाइसजेट ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने एयरबस A340 वाइड-बॉडी विमान को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कदम एयरलाइन की विस्तार रणनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: India-EU FTA: पीयूष गोयल और जयशंकर से मिले इतालवी डिप्टी पीएम; भारत-यूरोपीय संघ के बीच FTA का किया समर्थन

विज्ञापन
विज्ञापन

अक्तूबर से पहले सप्ताह से परिचालन शुरू

एयरलाइन के अनुसार, यह विमान सितंबर के अंत तक भारत पहुंचेगा और अक्तूबर के पहले सप्ताह में परिचालन शुरू करेगा, जो नियामकीय अनुमोदन पर निर्भर करेगा। शुरू में यह विमान वेट लीज मॉडल पर संचालित होगा, बाद में डैम्प लीज में बदल जाएगा। इससे संचालन में अधिक लचीलापन और लागत की बचत होगी।

बेहतर कनेक्टिविटी का उद्देश्य

स्पाइसजेट का उद्देश्य इस विमान के शामिल होने से उभरती यात्री मांग को पूरा करना और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि वह दूसरे A340 विमान को लीज पर लेने के लिए अग्रिम वार्ता में है, जो इसके बेड़े का विस्तार और नए बाजारों में प्रवेश की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने बयान में कहा कि कहा कि एयरबस A340 के शामिल होने से एयरलाइन के सबसे महत्वाकांक्षी विकास चरणों में से एक की शुरुआत हुई है। यह विमान हमें नए बाजारों में प्रवेश करने और अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करने में मदद करेगा।

एक और A340 और 18 बोइंग 737 विमान भी होंगे जल्द शामिल

महर्षि ने कहा कि एक और ए340 पर बातचीत चल रही है और 18 बोइंग 737 विमान जल्द ही हमारे बेड़े में शामिल होंगे। स्पाइसजेट अपने सबसे महत्वाकांक्षी विकास चरणों में से एक के लिए तैयार है। इस महीने की शुरुआत में, स्पाइसजेट ने 18 बोइंग 737 विमानों को शामिल करने के समझौतों की भी घोषणा की। इसमें चार बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल हैं, जिनकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। नियोजित वाइड-बॉडी परिवर्धन के साथ, एयरलाइन ने कहा कि वह क्षमता और कनेक्टिविटी दोनों में निरंतर वृद्धि के लिए खुद को तैयार कर रही है।

स्पाइसजेट भारत की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन

स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है। मई 2025 तक, यह घरेलू यात्रियों की संख्या के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 4% है। यह दिल्ली और हैदराबाद स्थित अपने केंद्रों से 73 गंतव्यों को जोड़ती है, जिनमें भारत में 60 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 13 गंतव्य शामिल हैं। 



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed