सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   supreme court quashes criminal proceedings against dbs bank says it will be travesty of justice lvb case

Supreme Court: डीबीएस बैंक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई खारिज, कोर्ट ने कहा- मुकदमे की अनुमति न्याय का मजाक होगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 13 Sep 2023 08:47 PM IST
सार

जस्टिस एस रविंद्र और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने कहा कि यह कार्रवाई लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक में विलय से पहले उसके चार अधिकारियों के खिलाफ होनी थी।

विज्ञापन
supreme court quashes criminal proceedings against dbs bank says it will be travesty of justice lvb case
लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस इंडिया में हुआ था विलय - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट ने डीबीएस बैंक के खिलाफ सावधि खाते में कथित हेरा-फेरी मामले में आपराधिक कार्रवाई रद्द कर दी है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देना न्याय का मजाक होगा। बता दें कि जिस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है, वह लक्ष्मी विलास बैंक का है। 27 नवंबर 2020 को लक्ष्मी विलास बैंक का सिंगापुर के डीबीएस बैंक में विलय हो गया था। 
Trending Videos


सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
जस्टिस एस रविंद्र और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने कहा कि यह कार्रवाई लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक में विलय से पहले उसके चार अधिकारियों के खिलाफ होनी थी। जज ने कहा कि आपराधिक कानून के तहत व्यक्तिगत जिम्मेदारों की जवाबदेही, एकीकरण से अप्रभावित रहती है। कोर्ट ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक मामले में लोगों का बैंकिंग सेक्टर में भरोसा दांव पर था। जिसके बाद आरबीआई के दखल के बाद डीबीएस ने लक्ष्मी विलास बैंक के पूरी कार्यप्रणाली, प्रबंधन और देनदारियों की विलय के तहत जिम्मेदारी दी गई। ऐसे में लक्ष्मी विलास बैंक के अधिकारियों के कृत्यों के लिए डीबीएस बैंक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देना न्याय का मजाक होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कोर्ट ने कहा कि समामेलन योजना का खंड 3(3) आरोपी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने का प्रावधान करता है और इसके लिए बचावकर्ता बैंक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में डीबीएस बैंक के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी। जिसके खिलाफ डीबीएस बैंक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed